Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा का बल्ला चला तो बनेगा कीर्तिमान, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने को तैयार

रोहित शर्मा का बल्ला चला तो बनेगा कीर्तिमान, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने को तैयार

रोहित शर्मा के बैट से टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी पारी आने वाली है। अगर उनका बल्ला चला तो वे टेस्ट क्रिकेट में नए मुकाम को छू सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 30, 2024 11:45 IST, Updated : Jan 30, 2024 11:45 IST
rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा का बल्ला चला तो बनेगा कीर्तिमान, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने को तैयार

Rohit Sharma India vs England : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुका​बले में नहीं चला। उन्होंने दो छोटी छोटी पारियां खेलीं। इस बीच रोहित शर्मा जरूर अब अगले मैच का इंतजार कर रहे होंगे। अगर दूसरे मैच में रोहित का बल्ला चला तो वे नए शिखर को छू लेंगे। इसके साथ ही वे भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों को भी पीछे करने से बस कुछ ही दूर हैं। 

रोहित शर्मा टेस्ट में पूरे कर सकते है अपने 4000 रन 

रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो वे अब तक 55 मैच खेलकर इस फॉर्मेट में 3800 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 45.23 का है, वहीं स्ट्राइक रेट 56.60 का है। वे अब तक टेस्ट में 10 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में साफ है कि वे अपने 4000 टेस्ट रन पूरे करने से महज 200 रन ही दूर हैं। वैसे तो एक मैच में 200 रन काफी ज्यादा लगते हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि रोहित अगर क्रीज पर जम गए तो फिर ये 200 रनों का आंकड़ा उनके लिए बहुत बड़ा नहीं होने वाला। साथ ही उन्हें अगले मुकाबले में दो पारियां तो मिलेंगी ही। ऐसे में वे इस आंकड़े को छू सकते हैं। 

रवि शास्त्री और मुरली विजय को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित 

कप्तान रोहित शर्मा अगर अपने 4000 टेस्ट रन पूरे करने में कामयाब हो जाते हैं तो वे भारत के दो दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल अभी रोहित से आगे भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री हैं, जिनके नाम 80 टेस्ट में 3830 रन हैं। वहीं मुरली विजय ने 61 टेस्ट खेलकर 3982 रन बनाए हैं। यानी रवि शास्त्री को पीछे करने के लिए तो रोहित को केवल 31 और रन चाहिए होंगे, वहीं मुरली विजय से आगे निकलने के लिए रोहित को ​बड़ा शतक लगाना होगा। रोहित शर्मा अगर 4000 के आंकड़े को पार कर जाते हैं तो वे इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के 16वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

पहले टेस्ट में नहीं चला था रोहित का बल्ला 

इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच की बात की जाए तो उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई थी। मैच की पहली पारी में वे 24 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं दूसरी में उन्होंने 39 रन बनाए। इससे पहले जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेल रही थी, उस वक्त भी उनके बल्ले से रन नहीं आए थे। पहले टेस्ट में उन्होंने 5 और शून्य रन बनाए, वहीं दूसरी में 39 और नाबाद 16 रन बनाए। यानी रोहित की एक बड़ी पारी कभी भी आ सकती है। हो न हो ये दूसरे ही टेस्ट में आ जाए। इसके लिए कुछ दिन का इंतजार करना होगा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

दूसरे टेस्ट में हो सकते हैं टीम इंडिया के लिए एक साथ दो डेब्यू, ये हैं दावेदार

इन 2 देशों को मिल सकती है एशिया कप की मेजबानी, ODI या T20 जानिए किस फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement