Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Rohit Sharma World Record: रोहित बने टी20I के नए किंग, पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन बनाकर भी रचा इतिहास

Rohit Sharma World Record: रोहित शर्मा टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: August 29, 2022 6:58 IST
Rohit Sharma, ind vs pak, Asia Cup 2022- India TV Hindi
Image Source : AP Rohit Sharma created world record

Highlights

  • भारत ने जीता पहला मैच
  • पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
  • हार्दिक पांड्या ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

Rohit Sharma World Record: भारत ने एशिया कप 2022 में विजयी आगाज करते हुए पाकिस्तान को पहले मैच में पांच विकेट से हरा दिया है। रविवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के 148 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम के जीत के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रोहित इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और एक छक्के की मदद से 18 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। बावजूद इसके वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे। रोहित अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया।

हिटमैन शर्मा के अब टी20I में 133 मैचों में 3499 रन हो गए हैं। जबकि गप्टिल ने 121 मैचों में 3497 रन हैं। वहीं विराट कोहली 3343 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। इनके बाद आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिग 3011 और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच 2855 रन के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

टी20में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर

नाम मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा 133 3499 32.10 139.73
मार्टिन गप्टिल 121 3497 31.79 135.80
विराट कोहली 100 3343 49.89 137.17
पॉल स्टर्लिंग 114 3011 28.67 134.84
आरोन फिंच 92 2855 35.24 145.29

भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित और विराट टॉप दो में बने हुए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर केएल राहुल काबिज हैं। इनके बाद शिखर धवन और एमएस धोनी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

नाम मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा 133 3499 32.10 139.73
विराट कोहली 100 3343 49.89 137.17
केएल राहुल 57 1831 39.80 142.37
शिखर धवन 68 1759 27.92 126.36
एमएस धोनी 98 1617 37.60 126.13

रोहित के टी20I करियर की बात करें तो उन्होंने 133 मैच की 125 पारियों में 32.10 की औसत और 139.73 की स्ट्राइक रेट से 3499 रन बनाए हैं। रोहित अभी तक अपने टी20 करियर में चार शतक और 27 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement