Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

IND vs ENG: टीम इंडिया को नहीं खलेगी रवींद्र जडेजा की कमी, ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह!

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंजरी के कारण नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम इंडिया को जडेजा का कमी खलने नहीं देगा। उस खिलाड़ी को अब स्क्वाड में शामिल किया गया है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: January 29, 2024 19:29 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY रवींद्र जडेजा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच से ठीक पहले टीम के दो स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंजरी के कारण टेस्ट टीम से बाहर हो गए। इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। दोनों ही खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में थे, लेकिन वे दूसरा टेस्ट खेल नहीं सकेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होते ही बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

ये खिलाड़ी ले सकता है जडेजा की जगह

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बाहर होते ही टीम इंडिया में तीन अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इन खिलाड़ियों में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कमार का नाम शामिल है। हर कोई सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर के बारे में तो बात कर रहा है, लेकिन बहुत कम लोग ही सौरभ कुमार के बारे में बात कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार का करियर कैसा रहा है और लोग उन्हें दूसरा रवींद्र जडेजा क्यों बुलाते हैं।

कैसा रहा है सौरभ कुमार का करियर 

यूपी के एक उभरते सितारे, सौरभ कुमार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक अपने छोटे से फर्स्ट क्लास करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एक बार भारतीय वायु सेना में कार्यरत रहे, सौरभ ने 2015 में यूपी के लिए खेलने से पहले अपनी नौकरी छोड़ी। एक ऐसा कदम जिसने उनके लिए काफी अच्छा काम किया। अपने पहले रणजी सीजन में 304 रन और 17 विकेट लेकर इस युवा खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरीं थी। जिसमें अपने पहले रणजी सीज़न में 10 विकेट भी शामिल थे। 

इसके बाद उन्होंने 2017-18 सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया और 23 विकेट के साथ यूपी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे और बल्ले से भी उन्होंने काफी इंप्रेस किया है। यही कारण है कि लोग उन्हें भारत का दूसरा रवींद्र जडेजा भी कहते है। उन्हीं की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कारण वह काफी प्रभावित कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा जडेजा की जगह मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा भयंकर बदलाव, 2 गए बाहर, 3 की एंट्री

IND vs ENG: खत्म हुआ इंतजार! सालों की मेहनत के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया घरेलू क्रिकेट का 'डॉन ब्रैडमैन'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement