Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान, इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान, इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों को कहा अलविदा

भारतीय टीम के बेहतरीन बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों से अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। धवन ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 24, 2024 7:59 IST, Updated : Aug 24, 2024 8:27 IST
Shikhar Dhawan- India TV Hindi
Image Source : GETTY शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के सफल बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक और साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। शिखर धवन ने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि मैं अपने क्रिकेट के सफर का यह अध्याय अब समाप्त कर रहा हूं। मैं अपने साथ अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद! बता दें कि धवन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से खेला था।

आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं

शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करने के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हुआ हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरा हमेशा से एक ही लक्ष्य था कि भारत के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी जिनके मार्गदर्शन में मैंने क्रिकेट को सीखा। फिर मेरी टीम जिसके साथ मैंने सालों खेला जहां मुझे मेरा एक परिवार मिला और आप लोगों का साथ और प्यार मिला। कहते हैं कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मैं जब अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मुझे इस बात का सुकून है कि मैं अपने देश के लिए काफी खेला। मैं इस मौके पर बीसीसीआई और डीडीसीए का धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।

 

ऐसा रहा शिखर धवन का क्रिकेट करियर

बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था जब उन्हें अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला। इसके बाद शिखर धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला। धवन ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 40.61 के औसत से 2315 रन बनाए तो वहीं 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। इसके अलावा वनडे में धवन ने 44.11 के औसत से 6793 रन बनाए जिसमें 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां शामिल है। धवन ने टी20 इंटरनेशनल में 27.92 के औसत से 11 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 1759 रन बनाए हैं।

घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ अब धवन आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी गिनती आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है, जिसमें धवन ने 222 मैचों में 35.07 के औसत से 6768 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 2 शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की टीम इंडिया को वॉर्निंग, कहा- ट्रॉफी वापस पाने के लिए भूखा हूं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में इस भारतीय खिलाड़ी का कारनामा, दोनों पारियों में हासिल किए 5-5 विकेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement