Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया, ICC की तरफ से PCB को मिला BCCI का जवाब; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया, ICC की तरफ से PCB को मिला BCCI का जवाब; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया है और सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 11, 2024 10:21 IST, Updated : Nov 11, 2024 11:13 IST
India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV India vs Pakistan

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 39 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हासिल किए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। दूसरी तरफ ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक मेल भेजा है, जिसमें भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने के बारे में बताया गया है। 

साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें हार्दिक पांड्या के बल्ले से 39 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। 125 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय 86 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छोर से पारी को संभालते हुए 41 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को इस मैच में रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। 

इस साल T20I में चौथी बार डक पर आउट हुए संजू सैमसन

संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डक पर आउट हो गए थे। इस साल वह T20I क्रिकेट में चौथी बार डक पर आउट हुए हैं। इस तरह वह एक साल के भीतर T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 बार डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यूसुफ पठान, रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम एक साल में 3-3 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज था। 

सेंचुरी के बाद डक पर आउट हुए संजू सैमसन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच में सेंचुरी जड़ने वाले संजू सैमसन जब दूसरे मैच में डक पर आउट हुए तो वह एक अनोखे क्लब में शामिल हो गए। संजू दुनिया के 13वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो T20I क्रिकेट में सेंचुरी के बाद डक पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में शामिल होने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय है। इससे पहले ये कारनामा भारत की ओर से सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने किया था।

वरुण चक्रवर्ती ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हासिल किए और सिर्फ 17 रन दिए। इसी के साथ उनके नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, वरुण का ये गेंदबाजी प्रदर्शन किसी फुल मेंबर नेशन के गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ T20I प्रदर्शन है, जिसमें उसकी टीम की हार हुई है। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के नाम था। रहमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 में कोलकाता में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद जीती वनडे सीरीज

पर्थ में खेले गए इस तीसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवरों में महज 140 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट झटके जबकि पिछले मैच में पंजा लेने वाले हारिस रऊफ ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद पाकिस्तान ने 141 रनों का लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इसी के साथ सीरीज जीत ली। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर साल 2002 के बाद वनडे सीरीज जीती है। 

ICC ने पीसीबी को भेजा मेल

PCB ने एक बयान में कहा कि बोर्ड को ICC से एक ई-मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि BCCI ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि PCB ने उस ई-मेल को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है। PCB ने ICC ई-मेल पर आगे कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन इससे साफ हो गया है कि भारतीय टीम किसी भी कंडिशन में पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है। 

हार के बाद भी सूर्या ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद कहा कि आपको जो भी स्कोर होता है उसका बचाव करने का प्रयास करना चाहिए लेकिन आप कभी भी 125 या 140 का स्कोर बोर्ड पर नहीं चाहते। इसके बावजूद मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं जिन्होंने इस मुकाबले को भी काफी रोमांचक बना दिया। वहीं सूर्या ने वरुण चक्रवर्ती की भी तारीफ की जिनको लेकर उन्होंने कहा कि एक टी20 मैच में 5 विकेट लेना काफी बड़ी बात होती है और ऐसे हालात में। वरुण ने अपने खेल में काफी सुधार किया है जिसमें उनकी कड़ी मेहनत हम सभी को अब परिणाम के रूप में देखने को मिल रही है। 

मैं सिर्फ टॉस और प्रजेटेंशन के लिए कप्तान हूं: रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कहा कि मेरे लिए ये काफी खास पलों में से एक है। देश में भी सभी फैंस काफी खुश होंगे। पिछले कुछ सालों में हम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब जरूर नहीं हुए थे। मैं सिर्फ टॉस और प्रजेंटेशन के समय कप्तान हूं। सभी मुझे फील्ड लगाने, बैटिंग को लेकर सुझाव और बॉलिंग को लेकर सुझाव लगातार देते रहते हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन ने हासिल की हैट्रिक

लॉकी फर्ग्यूसन लगातार 3 गेंदों पर श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों का शिकार करते हुए हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। फर्ग्यूसन ने श्रीलंका की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा को आउट किया। और फिर आठवें ओवर की पहली गेंद पर कुसल मेंडिस और दूसरी गेंद पर कप्तान चरिथ असलंका को डक पर पवेलियन भेजने के साथ ही हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिया। इस तरह वह T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के 5वें गेंदबाज बने। 

वनडे सीरीज में एक भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं लगा पाया अर्धशतक

पर्थ में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 के स्कोर पर सिमट गई, वहीं इस टारगेट को पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 26.5 ओवर्स में हासिल कर लिया। पूरी सीरीज में एक भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में ये पहली ऐसी वनडे सीरीज भी है जब कोई बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी पार करने में भी कामयाब नहीं हो सका।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement