Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB vs SRH: IPL में फिर टूटा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, इस बार हैदराबाद ने 20 ओवर में जड़े इतने रन

RCB vs SRH: IPL में फिर टूटा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, इस बार हैदराबाद ने 20 ओवर में जड़े इतने रन

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 15, 2024 21:14 IST, Updated : Apr 15, 2024 21:21 IST
RCB vs SRH- India TV Hindi
Image Source : IPL IPL में फिर टूटा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खास बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इससे पहले इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे। लेकिन हैदराबाद ने इस बार 277 रन से भी ज्यादा बना दिए हैं। 

हैदराबाद ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले ही ओवर से ताबडतोड़ रन बनाए। SRH ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, अब्दुल समद  और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारियों के चलते 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। इससे पहले किसी भी टीम ने 20 ओवर में इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। 

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर

287/3 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024

277/3 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
272/7 - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, विशाखापट्टनम, 2024
263/5 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
257/5 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016
246/5 ​​- सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010

ट्रैविस हेड ने खेली शतकीय पारी

इस मैच में ट्रैविस हेड ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 34 रन की पारी खेली। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। एडन मार्करम 17 गेंदों पर 32 रन और अब्दुल समद 10 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। 

RCB vs SRH: ट्रैविस हेड ने जड़ा IPL का चौथा सबसे तेज शतक, इस सीजन ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस हिरासत में लिया गया ये दिग्गज, लगे ये गंभीर आरोप

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement