Thursday, May 16, 2024
Advertisement

IND vs BAN T20 World Cup 2022: ‘भारत के खिलाफ हमारी यही कहानी’, हार के बाद छलका शाकिब का दर्द

IND vs BAN T20 World Cup 2022: भारत ने एक करीबी मुकाबले में बांग्लादेश को मात दे दी जिसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन का पुराना दर्द सामने आ गया।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: November 02, 2022 20:16 IST
भारत से हारने के बाद...- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत से हारने के बाद शाकिब अल हसन का छलका दर्द

IND vs BAN T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ एकबार फिर बेहद करीबी मुकाबले में भारत को जीत मिली। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के लिए इस हार की कसक होना लाजिमी है। एडिलेड में हुए इस मुकाबले में जीत की जितनी हकदार भारतीय टीम थी, शायद उतनी ही बांग्लादेश की टीम भी थी, पर बाजी रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मारी।

भारत ने बांग्लादेश को हराया

Image Source : GETTY
भारत ने बांग्लादेश को हराया

अंतिम ओवर में बांग्लादेश को थी 20 रन की दरकार

बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन बनाने थे और क्रीज पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे नुरुल हसन और तस्कीन अहमद मौजूद थे। उनसे जीत उतनी ही दूर थी जितनी भारतीय टीम से। ओवर की दूसरी गेंद पर नुरुल ने अर्शदीप सिंह को छक्का मारा और पांचवी गेंद पर बाउंड्री लगाई। आखिरी गेंद पर मैच को टाई करने के लिए छक्का मारने की जरूरत थी पर बना सिर्फ एक रन और भारत ने मैच को 5 रन से जीत लिया। बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश पहले भी कई मौकों पर इसी अंदाज में हार चुका है।

भारत से हारने के बाद शाकिब अल हसन

Image Source : GETTY
भारत से हारने के बाद शाकिब अल हसन

भारत से हारने के बाद छलका शाकिब का दर्द  

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के इस मैच से पहले कहा था कि भारतीय टीम ट्रॉफी की दावेदार है पर वे ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल नहीं हैं। लेकिन सुपर 12 के इस मैच में जिस अंदाज में बांग्लादेश को हार मिली उससे उनका पुराना दर्द सामने आया।

शाकिब ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “हम जब भी भारत से खेलते हैं यही कहानी सामने आती है। हम वहां तक पहुंच जाते हैं पर दहलीज को पार नहीं कर पाते। आखिर में किसी टीम को जीतना था तो किसी को हारना था लेकिन दोनों टीमों ने इस मुकाबले का खूब मजा लिया। लिटन दास की पारी से हमें लगा था कि हम जीत सकते हैं पर ये नहीं हो सका।”

2016 टी20 वर्ल्ड कप की हार का दर्द आया सामने

भारत ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में भी बांग्लादेश को एक बेहद करीबी मुकाबले में शिकस्त दी थी। उस मैच में 20वें ओवर की आखिरी गेंद में मैच को टाई करने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी पर वह मुमकिन नहीं हो सका था। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने एक रन चुराने की कोशिश कर रहे मुस्तफिजुर रहमान को विकेट तक लंबी दौड़ लगाकर रन आउट किया था। इसे आज भी वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे आइकॉनिक रन आउट माना जाता है। भारतीय टीम ने इस मैच को एक रन से जीता था।   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement