Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RR के कोच ने टीम इंडिया को किया सावधान, इंग्लैंड दौर को लेकर कही ये बड़ी बात

RR के कोच ने टीम इंडिया को किया सावधान, इंग्लैंड दौर को लेकर कही ये बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि युवा भारतीय टीम के लिये इंग्लैंड दौरा कठिन होगा क्योंकि तीन दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 21, 2025 14:11 IST, Updated : May 21, 2025 14:11 IST
ind vs eng
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि इंग्लैंड का आगामी दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में भारत के तीन बड़े नाम रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में एक युवा और नई टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी संभवतः शुभमन गिल को दी जाएगी। 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के नए चक्र का आगाज होगा। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में यह युवा भारतीय टीम के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा, लेकिन साथ ही उनके सामने विदेशी सरजमीं पर कड़ी परीक्षा भी होगी।

इंग्लैंड टूर होगा मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए IPL मुकाबले के बाद राठौर ने कहा कि यह दौरा निश्चित रूप से कठिन होगा क्योंकि टीम में अब अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। एक नया कप्तान होगा और युवा टीम मैदान में उतरेगी। इससे थोड़ा दबाव बनेगा, लेकिन इसी के साथ युवाओं को अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा मौका भी मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अश्विन, रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी महान रहे हैं। तीनों को कुछ और वक्त खेलना चाहिए था, लेकिन यह उनका निजी फैसला है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए।

सूर्यवंशी की बल्लेबाजी काबिल-ए-तारीफ 

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे विक्रम राठौर ने 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की भी जमकर तारीफ की। IPL के हालिया मुकाबले में अहम पारी खेलने वाले वैभव के बारे में राठौर ने कहा कि हम पिछले तीन-चार महीनों से उसके साथ काम कर रहे हैं। दबाव में उसके प्रदर्शन को देखकर अच्छा लगा। उसने जिस परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की, वह काबिल-ए-तारीफ है। इस तरह के अनुभव से वह और बेहतर होगा।

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल 

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लंदन (लॉर्ड्स)
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई - 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के बीच उठाया गया बड़ा कदम तो KKR ने जताई नाराजगी, मेल भेजकर कही ये बड़ी बात

MI vs DC: मुंबई और दिल्ली के बीच आज प्लेऑफ की जंग, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement