Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस गेंदबाज के सामने नहीं चलता है रन मशीन कोहली का बल्ला, इतनी बार कर चुका है आउट

इस गेंदबाज के सामने नहीं चलता है रन मशीन कोहली का बल्ला, इतनी बार कर चुका है आउट

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने इस लीग में खेलते हुए बड़े-बड़े गेंदबाजों को कूटा है लेकिन कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे हैं जिनके सामने कोहली का बल्ला बिल्कुल नहीं चलता है।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 17, 2025 17:47 IST, Updated : May 17, 2025 17:47 IST
Virat Kohli
Image Source : PTI विराट कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल विराट कोहली ने हर जगह खूब रन बनाए हैं। उन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है। आईपीएल के इतिहास में विराट ने अब तक 8600 से ज्यादा रन बनाए हैं। ये सभी रन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के लिए बनाए हैं। जारी आईपीएल सीजन में RCB का अगला मुकाबला 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है। KKR की टीम में एक गेंदबाज ऐसा है जिसके खिलाफ विराट के लिए रन बनाना काफी मुश्किल होता है। वह गेंदबाज कोई और नहीं सुनील नरेन हैं।

सुनील नरेन के खिलाफ इतनी बार आउट हो चुके हैं विराट

आईपीएल में विराट कोहली ने सुनील नरेन के खिलाफ 17 पारियों में 136 रन बनाए हैं। इस दौरान केकेआर के इस गेंदबाज ने विराट को चार बार आउट किया है। नरेन के खिलाफ उनका औसत 34 और स्ट्राइक रेट भी महज 105.42 का है। इन आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि सुनील नरेन के खिलाफ विराट का बल्ला नहीं चलता है। इस गेंदबाज के खिलाफ आज के मैच में विराट किस रणनीति के साथ उतरते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

आईपीएल 2025 में खूब चल रहा है विराट का बल्ला

विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल 2025 में उन्होंने अब तक जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से कुल 505 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 63.12 का रहा है। विराट ने ये सभी रन 143.46 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। विराट यहां से बचे हुए मैचों में कितना रन बनाते हैं, यह देखने लायक बात होगी।

आईपीएल के जारी सीजन में कैसा रहा है विराट का प्रदर्शन

आईपीएल के जारी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है। RCB ने अब तक इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 में जीत मिली है। वह 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि केकेआर के खिलाफ इस टीम का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। IPL के इतिहास में आरसीबी और केकेआर की टक्कर अब तक 35 बार हुई है। दोनों के बीच कोई मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है, जबकि 35 में से आरसीबी ने सिर्फ 15 मुकाबले जीते हैं, जबकि 20 मैचों में जीत कोलकाता की टीम को मिली है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement