15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई और महाराष्ट्र के बीच तीन दिनों का प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस मैच में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया। हालांकि इस मैच में शॉ अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाड़ियों के साथ ही लड़ाई कर बैठे। आपको बता दें कि मामला इतना बढ़ गया था कि खिलाड़ियों को शांत करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा।
मुशीर खान की गेंद पर आउट हुए पृथ्वी शॉ
दरअसल, इस वार्मअप मैच में पृथ्वी शॉ को सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने आउट किया था। शॉ उनकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह बाउंड्री के पास कैच आउट हो गए। इसके बाद मुशीर खान और पृथ्वी शॉ के बीच बहस देखने को मिली। मुंबई के खिलाड़ियों ने शॉ को घेर लिया था। इसके बाद अंपायर बीच में आए और उन्होंने मुशीर और शॉ को अलग कराया। इसके बाद जब पृथ्वी शॉ ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस आ रहे थे तब उनकी सिद्धेश लाड से भी बहस हो गई थीा। फिर अंपायर को बीच बचाव के लिए बीच में आना पड़ा।
181 रन बनाकर आउट हुए पृथ्वी शॉ
इस वार्म अप मैच में पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार शतक लगाया। उन्होंने 220 गेंदों में 181 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। बता दें कि शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं लेकिन वह टीम इंडिया में लंबे समय तक अपनी जगह को बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार शतक लगाया था।
कई बार विवादों में फंस चुके हैं पृथ्वी शॉ
आपको बता दें कि शॉ का विवादों से पुराना नाता रहा है। कुछ साल पहले यूट्यूबर के साथ भी उनका विवाद हो गया था। इस विवाद का भी वीडियो सामने आया था जिसमें शॉ बीच सड़क पर हाथापाई करते हुए नजर आए थे। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी हुई थी। शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं और वह डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे। वह आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे थे।
यह भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने टेस्ट में खेली टी-20 वाली पारी, 14 गेंदों में बनाए इतने रन, भारत को मिली बढ़त
विराट कोहली ने दिल्ली के मैदान पर खेली थी ऐतिहासिक पारी, अब तक नहीं टूटा ये कीर्तिमान