विराट कोहली दिल्ली के ही रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी सारी डोमेस्टिक क्रिकेट दिल्ली से ही खेली है। हां, ये बात और है कि वे अब भारत में बहुत कम रहते हैं और आईपीएल भी बेंगलुरु की टीम से खेलते हैं। लेकिन जब भी विराट कोहली दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरे हैं तो अक्सर उनके बल्ले से बड़ी पारी आई है। ऐसा ही साल 2017 में भी हुआ था, जब विराट कोहली ने इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था। उनका रिकॉर्ड अभी तक टूटा नहीं है।
अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली ने ही खेली थी सबसे बड़ी टेस्ट पारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक टेस्ट में सात दोहरे शतक लगे हैं। लेकिन विराट कोहली ने यहां जितनी बड़ी पारी खेली है, उससे आगे कोई नहीं निकल पाया है। विराट कोहली ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 243 रनों की पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। ये अब तक इस स्टेडियम की सबसे बड़ी पारी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ का नाम आता है। उन्होंने साल 1955 में नाबाद 230 रन बनाए थे।
इन प्लेयर्स ने भी यहां लगाए हैं दोहरे शतक
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली के अलावा विनोद कांबली, गौतम गंभीर, मंसूर अली खान पटौदी, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने भी दोहरे शतक लगाने का काम किया है। अब तक के क्रिकेट इतिहास में एक ही विदेशी बल्लेबाज दिल्ली में दोहरा शतक लगा पाया है और वे बर्ट सटक्लिफ ही हैं। बाकी डबल सेंचुरी लगाने वाले सारे बल्लेबाज भारत ही हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से खेला जाएगा
अब एक बार फिर से टीम इंडिया यहां पर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उतरने जा रही है। दस अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बढ़त बना चुकी है और अब भारत की नजर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर है। भारतीय टीम जबरदस्त खेल दिखा रही है और उम्मीद की जानी चाहिए कि कमजोर मानी वाली वेस्टइंडीज की टीम के सामने टीम इंडिया पहले तीन दिन में ही मैच को अपने नाम कर लेगी। देखना होगा कि क्या विरोधी टीम यहां पर बाउंसबैक करती है या फिर मैच एकतरफा रहता है।
यह भी पढ़ें
आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला
दिल्ली के मैदान पर किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन, ये रहे टॉप 3 बल्लेबाज