Friday, April 26, 2024
Advertisement

WTC Final में उतरते ही धोनी को पीछे छोड़ देंगे रोहित और विराट, अश्विन और जडेजा से सचिन को खतरा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली WTC फाइनल में उतरते ही एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: June 07, 2023 8:30 IST
WTC Final, ICC finals- India TV Hindi
Image Source : GETTY एमएस धोनी, रोहित और विराट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे। इस फाइनल मैच में उतरते ही रोहित और विराट एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे। इस मामले में यह दोनों दिग्गज भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे। अगर सबसे खास बात पर ध्यान दें तो सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने की इस लिस्ट में टॉप पर फिलहाल धोनी, रोहित और कोहली कोई नहीं हैं।

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्‍यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी का नाम है युवराज सिंह। उन्‍होंने साल 2000 आईसीसी नॉकआउट, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्ड कप फाइनल, 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2011 फाइनल, 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी समेत कुल 7 आईसीसी फाइनल खेले हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी। तीनों ने कुल 5-5 फाइनल मुकाबले अभी तक खेले हैं। यानी WTC फाइनल में उतरते ही रोहित और विराट धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं।

Virat Kohli

Image Source : PTI
Virat Kohli

भारत के लिए सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

  1. युवराज सिंह- 7 फाइनल (2000, 2002, 2003, 2007, 2011, 2014, 2017)
  2. एमएस धोनी- 5 फाइनल (2007, 2011, 2014, 2013, 2017)
  3. विराट कोहली- 5 फाइनल (2011, 2013, 2014, 2017, 2021)
  4. रोहित शर्मा- 5 फाइनल (2007, 2013, 2014, 2017, 2021)
  5. सचिन तेंदुलकर- 4 फाइनल (2000, 2002, 2003, 2011)
  6. रवींद्र - 4 फाइनल (2013, 2014, 2017, 2021)
  7. रविचंद्रन अश्विन- 4 फाइनल (2013, 2014, 2017, 2021)

Rohit Sharma, Pat Cummins

Image Source : PTI
रोहित शर्मा और पैट कमिंस

सचिन तेंदुलकर को पीछे कर सकते हैं अश्विन और जडेजा

हालांकि, फाइनल मुकाबले में अगर रविचंद्रन अश्विन खेलते हैं और रवींद्र जडेजा इस महामुकाबले में उतरते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। अश्विन और जडेजा ने चार-चार आईसीसी फाइनल खेले हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी चार आईसीसी फाइनल खेले थे। अश्विन का फिलहाल फाइनल में खेलना टीम बैलेंस के हिसाब से खेलना डाइसी लग रहा है। अगर फिर भी वह उतरे और जडेजा जिनका खेलना लगभग तय है। तो यह दोनों मास्टर ब्लास्टर को पछाड़ सकते हैं। इन दोनों ने पिछली बार 2021 में WTC फाइनल भी खेलेगा। यह दोनों का दूसरा लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-

जो विवियन रिचर्ड्स और लारा ने नहीं किया, विराट करेंगे वो कारनामा! सचिन तेंदुलकर के क्लब में होंगे शामिल

'...अश्विन नहीं खेलेंगे!' WTC Final से पहले रोहित शर्मा ने Playing 11 पर कही बड़ी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement