Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: डेब्यूटेंट जोड़ी का धमाका, हैरतअंगेज कैच पर मिला ODI का पहला विकेट, याद आए कपिल देव

IND vs ENG: डेब्यूटेंट जोड़ी का धमाका, हैरतअंगेज कैच पर मिला ODI का पहला विकेट, याद आए कपिल देव

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल का ODI डेब्यू हुआ।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 06, 2025 15:25 IST, Updated : Feb 06, 2025 15:40 IST
IND vs ENG
Image Source : SCREENGRAB यशस्वी जायसवाल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले वनडे मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर हर्षित राणा को वनडे कैप सौंपी गई। इस तरह दोनों खिलाड़ियों को वनडे में डेब्यू हो गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार आगाज किया। फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरूआत की। दोनों ने मिलकर 8 ओवर में ही 71 रन ठोक दिए। अगले ही ओवर में फिलिप सॉल्ट 43 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए।

इंग्लैंड को अभी पहला झटका लगा ही था कि हर्षित राणा के चौथे ओवर में 2 बड़े झटकों से इंग्लिश टॉप ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया। अपने तीसरे ओवर में 26 रन लुटाने वाले हर्षित राणा ने 10वें ओवर में शानदार वापसी की और एक ही ओवर में बेन डकेट और हैरी बूक को आउट कर सनसनी मचा दी। इस दौरान एक बेहद दुर्लभ नजारा देखने को मिला। 

डेब्यूटेंट ने डेब्यूटेंट को दिलाया पहला विकेट

दरअसल, डेब्यूटेंट हर्षित राणा को अपने वनडे करियर का पहला विकेट बेन डकेट के रुप में मिला। हर्षित राणा को डेब्यू पर पहला विकेट दिलाने में एक और डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा। हर्षित राणा ने डकेट को ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी जिसे अंग्रेज बल्लेबाज ने पुल करने की कोशिश की लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई। इस दौरान जायसवाल स्‍क्‍वायर लेग से पीछे की ओर भागे और आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। ये कैच वाकई में काफी मुश्किल था क्योंकि जायसवाल ने उल्‍टी ओर भागते हुए ये कैच लपका। इस कैच को देख कपिल देव के ऐतिहासिक कैच की याद आई गई जो उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में लपका था। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement