Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. 2019 विश्व कप को ध्यान में रखकर IPL के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी बीसीसीआई की नजर

2019 विश्व कप को ध्यान में रखकर IPL के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी बीसीसीआई की नजर

आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 01, 2018 19:42 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप को ध्यान में रखकर बीसीसीआई बड़ा फैसला लेने का मन बना रहा है। माना जा रहा है कि आईपीएल के दौरान भारत के 50 खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की नजर रहेगी। इसके अलावा बोर्ड खिलाड़ियों की फिटनेस, कार्यभार (वर्कलोड) का आकलन भी करेगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि आने वाले दौरे और विश्व कप तक बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस को परखा जा सके। इसकी शुरुआत आईपीएल से हो जाएगी। मामले पर बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा, 'हां, योजना तैयार है। हम 50 खिलाड़ियों पर नजर रखने वाले हैं। इन 50 खिलाड़ियों में 27 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं और 23 खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से हैं। हालांकि इन 23 खिलाड़ियों का चुनाव आईपीएल के जरिए होगा।'

अधिकारी ने आगे कहा, 'इंग्लैंड दौर से लेकर 2019 विश्व तक भारतीय खिलाड़ियों को काफी मैच खेलने होंगे। हमें ये देखना होगा कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनपर मैचों का कितना बोझ पड़ रहा है और इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि किस खिलाड़ी की फिटनेस कैसी है। अगर इस दौरान खिलाड़ी हमारी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरते तो उन्हें भारतीय टीम या भारत की ए टीम में चुना नहीं जाएगा। टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट नेशनल क्रिकेट एकैडमी में इन खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे।'

आपको बता दें कि बीसीसीआई ऐसा 2019 विश्व कप को मद्देनजर कर रहा है। अगला विश्व कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाना है और बीसीसीआई विश्व कप को लेकर अभी से कमर कसने का मन बना चुका है। हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि टीम इंडिया को बहुत मैच खेलने पड़ते हैं और कप्तान कोहली भी कई बार ऐसा कह चुके हैं। आईपीएल में ही एक टीम को कम से कम 14 मैच खेलने होंगे। वहीं, फाइनल में पहुंचने वाली टीम के मैच की संख्या और बढ़ जाएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement