Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जानें कैसे आईपीएल 2020 पर पड़ सकता है भारत-चीन विवाद का असर?

आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो है। इस कंपनी ने 2018 में 2199 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर 5 साल के लिए यह करार किया था।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 18, 2020 12:08 IST
Ipl 2020 china sponsors India-China face off galwan valley- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/IPL Ipl 2020 china sponsors India-China face off galwan valley

गलवान वैली में पिछले काफी दिनों से भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। इस दौरान वहां खूनी झड़प भी देखने को मिली जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। इस घटना के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है और हर कोई चीनी समान का विरोध कर रहा है। हाल ही में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग चीनी समान को तोड़ते-फोड़ते नजर आए हैं। ऐसे में अब इस विवाद का असर आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग पर भी देखने को मिल सकता है।

कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अगर आने वाले कुछ समय में आईपीएल का आयोजन होता है तो उसमें भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद का असर देखने को मिल सकता है।

दरअसल, आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो है। इस कंपनी ने 2018 में 2199 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर 5 साल के लिए यह करार किया था। ऐसे में चीन के खिलाफ देश में फैले आक्रोश को देखकर लग रहा है कि लोग इसका विरोध कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं श्रीसंत, रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में आ सकते हैं नजर

हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने एक पत्र में यह साफ कर दिया है कि इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। वहीं बीसीबीआई अध्यक्ष का मानना है कि इस साल अगर आईपीएल को बंद दरवाजे के पीछे खाली स्टेडियम में भी करना पड़े तो वह तैयार हैं।

गांगुली ने अपने इस पत्र में लिखा, ''बीसीसीआई उन सभी विकल्पों पर काम कर रहा है जिससे कि इस साल आईपीएल के आयोजन को संभव बनाया जा सके हैं। इसमें खाली स्टेडियम में मैच करना भी शामिल है।''

आईपीएल 2020 के स्थगित होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई की नजरें उसी स्लॉट पर है। अगर टी20 वर्ल्ड कप रद्द या फिर स्थगित होता है तो बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन उन तारीखों पर करा सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement