Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IPL 2022: RCB के खिलाफ मिली 8 विकेट से करारी हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताई कहां हुई उनकी टीम से चूक

जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने बेहतरीन 73 रनों की पारी खेली।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 20, 2022 11:15 IST
Hardik Pandya,  Gujarat Titans,  Hardik Pandya,  IPL 2022,  Gujarat Titans Vs Royal Challengers Bang- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम दस रन पीछे रह गई। जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने बेहतरीन 73 रनों की पारी खेली।

पंड्या ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम आखिर में दस रन पीछे रह गए। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की। हम सही रास्ते पर थे लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी। इससे यह सबक मिला है कि प्लेआफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करने वाले गुजरात टाइटंस के मैथ्यू वेड पर गिरी गाज

मैच में अर्धशतक जमाने वाले पंड्या ने अपने फॉर्म के बारे में कहा ,‘‘ रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है। खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है और यह मैच हमारे लिये सबक की तरह रहा।’’ 

प्लेऑफ में पहुंचने के लिये आरसीबी को दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी। आरसीबी के ऑलराउंडर मैक्सवेल ने कहा ,‘‘ हम उस मैच पर नजरें रखेंगे। कल गोल्फ खेलूंगा लेकिन फोकस मैच पर रहेगा। इस टीम ने इतनी मेहनत की है कि हम अंतिम चार में रहने के हकदार हैं। उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस हमें वहां पहुंचायेगी।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement