Friday, April 19, 2024
Advertisement

विश्व कप के लिए बेल्जियम की 23 सदस्यीय टीम घोषित

बेल्जियम ने रूस में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप के लिए सोमवार को अपनी 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इंग्लिश क्लब क्रिस्टल पैलेस के स्ट्राइकर क्रिस्चियन बेंटेके को टीम में जगह नहीं मिली है।

IANS Reported by: IANS
Updated on: June 13, 2018 14:24 IST
Belgium- India TV Hindi
Belgium

ब्रुसेल्स: बेल्जियम ने रूस में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप के लिए सोमवार को अपनी 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इंग्लिश क्लब क्रिस्टल पैलेस के स्ट्राइकर क्रिस्चियन बेंटेके को टीम में जगह नहीं मिली है। बीबीसी के अनुसार, पुर्तगाल के खिलाफ शनिवार को चोटिल हुए डिफेंडर 32 वर्षीय विसेंट काम्पनी को भी टीम में शामिल किया गया है। 

बेल्जियम के कोच रोबटरे मार्टिनेज 18 जून को पनामा के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वह कम्पनी की फिटनेस पर निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी माना कि बेंटेके को बाहर करना भी एक मुश्किल निर्णय रहा। पिछले पांच सीजन से कम्पनी चाटे से जूझते रहे हैं लेकिन इस वर्ष जनवरी से लेकर सीजन के अंत तक वह अपने क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेले।

रोबटो्र्र मार्टिनेज ने कहा, "कम्पनी एक बेहतरीन कप्तान है और आगामी टूर्नामेंट में हमें उनकी कप्तानी की आवश्यकता होगी।" उन्होंने इस टीम में स्पेनिश क्लब रियल सोसियादाद से खेलने वाले अद्नान जानुजाए को भी जगह दी है। मार्टिनेज ने कहा, "मुझे उनसे बहुत उम्मीदे हैं। उनमें बहुत प्रतिभा है और वह टीम में नयापन लेकर आएंगे।"

टीम: 

गोलकीपर: कोएन कैस्टेल, थिबॉट कटरेआ, साइमन मिग्नोले 

डिफेंडर: टोबी आल्डरवाइल्ड, डेड्रिक बोयाटा, विंसेंट कम्पनी, थॉमस मुनियर, थॉमस वर्मालन, जन वर्टोंगन।

मिडफील्डर: यानिक करास्को, केविन डी ब्रुयन, मूसा डेम्बेले, लीयंडर डेंडोनकर, मारौएन फेलेनी, ईडन हैजार्ड, थोरगन हैजार्ड , अद्नान जानुजाए, डिरेस मर्टेस, यूरी टिलेमैन (मोनाको), एक्सेल विस्टल।

फारवर्ड: मिची बेतशुआई, नासेर चेडली, रोमेलू लुकाकू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement