Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

बंगाल बना फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य, महाराष्ट्र को मिला दूसरा स्थान

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने प्रदर्शन का आकलन करने वाली प्रणाली के अंतर्गत गुरूवार को बंगाल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 23, 2020 21:25 IST
बंगाल बना फुटबॉल में...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL बंगाल बना फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य, महाराष्ट्र को मिला दूसरा स्थान

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने प्रदर्शन का आकलन करने वाली प्रणाली के अंतर्गत गुरूवार को बंगाल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना। आकलन करने की प्रणाली के मानदंड में जमीनीं स्तर पर विकास के अलावा लीग और अन्य टूर्नामेंटों का आयोजन शामिल होता है।

अंकों के आधार वाली इस आकलन प्रणाली में महाराष्ट्र और केरल को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला। 2019-20 के फुटबॉल सत्र के लिये अंकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य को चुना गया। इन सभी तीनों राज्य में एआईएफएफ द्वारा नियुक्त किये गये ‘डेवलपमेंट अधिकारी’ मौजूद थे, जिन्हें वेतन भी महासंघ ही देता है। 

एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने कहा कि रैंकिंग प्रणाली काफी निष्पक्ष थी जो एआईएफएफ के रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप थी।  उन्होंने कहा, ‘‘एआईएफएफ द्वारा विभिन्न राज्यों में नियुक्त किये गये डेवलमेंट अधिकारियों से कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों को काफी मदद मिली जिन्होंने पिछले वर्षों की तुलना में काफी सुधार किया और उम्मीद करते हैं कि इन्हें भविष्य में रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल होगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement