Monday, April 29, 2024
Advertisement

चेल्सी के पूर्व गोलकीपर पीटर बोनेटी का 78 वर्ष की आयु में हुआ निधन

चेल्सी ने कहा कि बोनेट्टी "हमारे निर्विवाद रूप से सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक थे।"  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 13, 2020 8:58 IST
Former Chelsea goalkeeper Peter Bonetti dies at the age of 78- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Former Chelsea goalkeeper Peter Bonetti dies at the age of 78

'द कैट' नाम से मशहूर चैल्सी और इंग्लैंड के पूर्व गोल्कीपर पीटर बोनेटी का 78 वर्श की आयू में निधन हो गया है। चेल्सी ने रविवार को बताया कि पीटर पिछले काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 1960-75 और 1977-79 तक दो सत्रों के साथ लंदन क्लब के लिए 729 मैचों में 208 गोल रोके। केवल रॉन हैरिस ने 795 मैचों के साथ इस क्लब के लिए उनसे अधिक प्रदर्शन किया है।

चेल्सी ने कहा कि बोनेट्टी "हमारे निर्विवाद रूप से सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक थे।"

चेल्सी ने बोनेट्टी के बारे में कहा, "वह तकनीकी रूप से अभिनव और अविश्वसनीय रूप से शानदार था। कैट के नाम से मशहूर पीटर चेल्सी के लिए एक सुनहरे युग में कई मावेरिक्स के बीच सुरक्षा को आश्वस्त कर रहा था। "

बोनेटी ने इंग्लैंड के लिए सात मैच खेले जिसमें 1970 विश्व कप फाइनल भी शामिल था। वह 1966 के विश्व कप विजेता टीम में थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। जून 2009 में पीटर ने विजेता का पदक प्राप्त किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement