Friday, April 19, 2024
Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम को मिल सकती है टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में जगह

पुरुष हॉकी टीम के सभी 18 सदस्य पहले ही टॉप्स में शामिल हैं और सूत्रों के अनुसार महिला टीम को 18वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के लिए जल्द ही यह इनाम मिलेगा।

IANS Reported by: IANS
Updated on: September 30, 2018 20:08 IST
रानी रामपाल- India TV Hindi
रानी रामपाल

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी सदस्यों को अगले महीने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में जगह दी जा सकती है। समीक्षा समिति सरकार से समर्थित इस कार्यक्रम के लिए कोर समूह की पहचान करेगी। पुरुष हॉकी टीम के सभी 18 सदस्य पहले ही टॉप्स में शामिल हैं और सूत्रों के अनुसार महिला टीम को 18वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के लिए जल्द ही यह इनाम मिलेगा। एक सूत्र ने बताया,‘‘महिला टीम को पहले ही एसीटीसी (ट्रेनिंग एवं प्रतियोगिताओं के लिए वार्षिक कैलेंडर) से कोष मिल रहा है। यह टाप्स के अंतर्गत मिलने वाले मासिक 50000 रुपये का मामला है।’’ 

स्पोर्ट्स इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि हॉकी इंडिया बार-बार महिला टीम को टॉप्स में शामिल करने का आग्रह कर रहा है। उन्होंने कहा,‘‘हॉकी इंडिया ने महिला टीम को टाप्स में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल हम इस प्रस्ताव की समीक्षा का रहे हैं और संभावना है कि टाप्स सूची की अगली समीक्षा में उन्हें शामिल किया जा सकता है।’’ 

हॉकी इंडिया ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि कभी नहीं होने से बेहतर है कि काम देरी से हो जाए। हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने कहा,‘‘यह व्यावहारिक फैसला है। हम शुरुआत से ही महिला टीम को टॉप्स में शामिल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उनकी अनदेखी की गई। लेकिन अब लगता है कि टर्फ पर शानदार प्रदर्शन के बाद लड़कियों को वह मिल जाएगा जिसकी वह हकदार हैं।’’ 

अधिकारी ने साथ ही बताया कि टॉप्स समिति लाभार्थियों का कोर समूह बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा,‘‘हमने राष्ट्रीय महासंघों को सुझाव देने को कहा है। टॉप्स टीम सभी खिलाड़ियों के आंकड़ों का आंकलन कर रही है। 30 अक्टूबर तक हम काम पूरा करने की स्थिति में होने चाहिए।’’

अधिकारी ने बताया कि अब से टॉप्स में शामिल खिलाड़ियों का दैनिक आंकलन होगा। अधिकारी ने कहा कि कोर समूह के तैयारी होने के बाद पूरा ध्यान चुनिंदा खिलाड़ियों के समर्थन पर होगा, हालांकि उनके प्रदर्शन आधार पर कुछ बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। 

उन्होंने कहा,‘‘अचानक एक नया, अनजान खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर सामने आ सकता है और प्रदर्शन खराब होने पर स्थापित नाम वाले खिलाड़ी को हटाया जा सकता है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement