Thursday, March 28, 2024
Advertisement

शिवशंकर पॉल को मिली बंगाल अंडर-23 टीम के कोच पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी

पॉल पिछले एक साल से सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच हैं। उन्हें अपनी दोहरी भूमिका में चरणजीत सिंह और ऋतुपर्णा रॉय का सहयोग मिलेगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: July 05, 2020 19:43 IST
Cricket - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Cricket 

कोलकाता| बंगाल की सीनियर महिला टीम के कोच शिबशंकर पॉल को रविवार को राज्य की अंडर-23 महिला टीम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने यह जानकारी दी।

पॉल ने कैब के बयान में कहा, ‘‘मैं अध्यक्ष अविषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली ओर अन्य पदाधिकारियों का मुझ पर भरोसा दिखाने के लिये आभार व्यक्त करता हूं। मैं लड़कियों को हर टूर्नामेंट के लिये अच्छी तरह से तैयार करने के लिये अपनी तरफ से भरसक प्रयास करूंगा। मेरा लक्ष्य बंगाल को अंडर-23 और सीनियर महिला वर्ग में चैंपियन बनाना है।’’

ये भी पढ़े : लतीफ़ ने बताया, शायद! इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से यूनिस ने कोच की गर्दन पर रखा चाक़ू

पॉल पिछले एक साल से सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच हैं। उन्हें अपनी दोहरी भूमिका में चरणजीत सिंह और ऋतुपर्णा रॉय का सहयोग मिलेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement