Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रॉय कृष्णा ने माना, ईस्ट बंगाल के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहता हैं मोहन बगान

रॉय कृष्णा ने माना, ईस्ट बंगाल के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहता हैं मोहन बगान

कोलकाता की दो बड़ी टीमें 27 नवंबर को पहली बार आईएसएल में एक-दूसरे का सामना करेगी और फिजी का यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस रोमांचक मुकाबले के लिए कमर कस चुका है।

Reported by: Bhasha
Published : Nov 21, 2020 08:58 pm IST, Updated : Nov 21, 2020 08:58 pm IST
Roy Krishna- India TV Hindi
Image Source : TWITTER - @ATKMOHUNBAGANFC Roy Krishna

बेनौलिम| एटीके मोहन बागान के स्टार फॉरवर्ड रॉय कृष्णा ने कहा कि उनकी टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने आगामी मैच को ‘किसी भी कीमत पर’ जीतना चाहेगी। कोलकाता की दो बड़ी टीमें 27 नवंबर को पहली बार आईएसएल में एक-दूसरे का सामना करेगी और फिजी का यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस रोमांचक मुकाबले के लिए कमर कस चुका है।

इस 33 साल के खिलाड़ी ने शनिवार को टीम होटल में से कहा, ‘‘ मुझे पता है, हमारे प्रशंसक दिलचस्पी के साथ डर्बी मैच (एक ही क्षेत्र की दो टीमों के बीच का मुकाबला) में हमारी जीत का इंतजार करेंगे। हमें किसी भी कीमत पर मैच जीतना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कोलकाता डर्बी के बारे में बहुत सुना है। मैं उस मैच को खेलने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उस मैच में खेलने या उसे देखने का मौका नहीं मिला है।’’ आईएसएल के शुरुआती मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच का इकलौता गोल कर टीम के अभियान को जीत से शुरू करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के प्रशंसकों के जोश को करीब से देखा है।

रिकी पोंटिंग क्यों है एक बेहतरीन कोच, मार्कस स्टोइनिस ने खोला राज 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कार ट्रैफिक जाम में फंस गयी थी। मैं सोच रहा था कि अगर मैदान के बाहर सड़क पर इतने सारे दर्शक है तो मैदान के अंदर कैसा माहौल होगा।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि कोविड-19 के कारण मैच को जैव सुरक्षित महौल में खेला जा रहा है और ऐसे में उन्हें दर्शकों की कमी खलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के कारण आप इस बार मैदान पर नहीं आ सकते है। मुझे उसकी उस माहौल की कमी खलेगी लेकिन मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि वे टीम के लिए प्रार्थना करें। हमारा समर्थन करते रहे।’’ 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement