Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ

भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ

भारतीय टीम मंगलवार को दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 04, 2018 16:51 IST
भारत का अगला मैच...- India TV Hindi
भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा

इपोह: भारत ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में गोल करने के कई मौके गंवा दिये जिससे उसे इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 ड्रा से संतोष करना पड़ा। 

भारत को कल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना से 2-3 से हार मिली थी, जिससे उसने आज प्रतियोगिता का पहला अंक जुटाया। युवा शिलानंद लारका (14वें मिनट) ने पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में पहला अंतरराष्ट्रीय गोल दागा जिससे भारत ने बढ़त बना ली जो 53वें मिनट तक बरकरार भी रही। लेकिन मार्क ग्लेगहोर्ने ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर बराबरी हासिल की। 

इस ड्रॉ से पिछले साल की कांस्य पदकधारी भारतीय टीम छह टीमों के टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर है। भारतीयों ने सरदार सिंह की अगुवाई में युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों की टीम उतारी है। लेकिन इस ड्रा के लिये उन्हें खुद को ही दोष देना होगा क्योंकि उन्होंने कम से कम नौ पेनल्टी कार्नर के अलावा मैदान पर कई गोल करने के मौके गंवा दिये। 
भारतीय टीम की शुरूआत काफी धीमी रही जिससे इंग्लैंड ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर लगातार हमले बोलते हुए दबाव बना दिया। 

हालांकि पहले क्वार्टर के खत्म होने से तुरंत पहले शिलानंद ने रिबाउंड पर गोल कर उसे आगे कर दिया, इससे पहले तलविंदर सिंह के शाट को इंग्लैंड के गोलकीपर हैरी गिब्सन ने रोक दिया था। दूसरे क्वार्टर में हालांकि भारत का दबदबा रहा जिसने लगातार आठ पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार और अमित रोहिदास की जोड़ी इंग्लैंड की रक्षात्मक पंक्ति को तोड़ने में असफल रहे। 

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच मिडफील्ड में कड़ी टक्कर देखने को मिली क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी बराबरी के लिये के लिये बेताब थे और इसी प्रक्रिया में उन्होंने एक पेनल्टी कार्नर हासिल किया जो बेकार हो गया। भारतीयों ने 48वें मिनट में नौंवा और अंतिम पेनल्टी कार्नर प्राप्त किया लेकिन वे इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और सोर्ड मारिन की टीम के लिये यह महंगा साबित हुआ। 

अंतिम हूटर से सात मिनट पहले इंग्लैंड को भारतीय सर्कल के अंदर स्टिक के उल्लघंन के लिये पेनल्टी स्ट्रोक मिला और ग्लेगहोर्ने ने आसानी से गोलकीपर कृष्ण बी पाठक को पछाड़कर इसे गोल में तब्दील कर दिया। दोनों टीमों ने विजयी गोल हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हुए। कल विश्राम के बाद भारतीय टीम मंगलवार को दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी जबकि इंग्लैंड का सामना आयरलैंड से होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement