Saturday, April 20, 2024
Advertisement

दो बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डेन ने लिया संन्यास

संन्यास के एलान के बाद बीजिंग और लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले लिन अब आगामी तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: July 04, 2020 11:10 IST
Lin Dan, Lin Dan retirement- India TV Hindi
Image Source : GETTY Lin Dan

दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डेन ने संन्यास का एलान कर दिया। समाचार एंजेसी एएफपी के मुताबित लिन शनिवार को यह फैसला लिया है।

36 साल के लिन साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा साल 2012 लंदन ओलंपिक में भी इस चैंपियन खिलाड़ी गोल्ड का तमगा हासिल किया था। इसके अलावा वह पांच बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन रह चुके हैं।

संन्यास के एलान के बाद बीजिंग और लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले लिन अब आगामी तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

तोक्यों ओलंपिक का आयोजन इसी साल किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अब अगले साल के लिए टाल दिया गया है। हालांकि वायरस के प्रभाव को देखते हुए 2021 में भी इसके आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

(More details awaited)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement