Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

रहीम अली और सेरीटन फर्नाडिस भारतीय फुटबॉल टीम में पहली बार चुने गए

रहीम अली और एफसी गोवा के डिफेंडर सेरीटन फर्नाडिस को नेपाल के खिलाफ अगले महीने होने वाले दो मैत्री फुटबॉल मैचों के लिये शुक्रवार को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 27, 2021 18:31 IST
रहीम अली और सेरीटन...- India TV Hindi
Image Source : AIFF रहीम अली और सेरीटन फर्नाडिस भारतीय फुटबॉल टीम में पहली बार चुने गए 

नई दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 में खेलने वाले रहीम अली और एफसी गोवा के रक्षक सेरीटन फर्नाडिस को नेपाल के खिलाफ अगले महीने होने वाले दो मैत्री फुटबॉल मैचों के लिये शुक्रवार को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया। भारत ने नेपाल के खिलाफ दो और पांच सितंबर को काठमांडू में होने वाले मैचों के लिये 25 सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारतीय जूनियर टीम का सदस्य रहने के बाद 21 वर्षीय अली दो साल तक इंडियन एरोज की तरफ से खेले और फिर 2019 में चेन्नइयिन एफसी से जुड़ गये। वह

भारत की अंडर-20 और अंडर-23 टीमों के भी सदस्य रहे। वह अब सुनील छेत्री, मनवीर सिंह और फारूख चौधरी के साथ अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगे। फर्नाडिस 28 वर्ष के हैं और वह इस साल एएफसी चैंपियन्स लीग में खेलने वाली एफसी गोवा टीम के सदस्य थे। वह मई में कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे। एक अन्य रक्षक मंदार राव देसाई की टीम में वापसी हुई है। वह जून में कतर में विश्व कप क्वालीफिकेशन मैचों में नहीं खेले थे।

क्रोएशिया के शीर्ष डिवीजन के क्लब एचएनके सिबनिक से जुड़ने वाले संदेश झिंगन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बेंगलुरू एफसी के विंगर उदांता सिंह को भी टीम में नहीं लिया गया है। भारतीय टीम सोमवार को नेपाल जाएगी।

टीम इस प्रकार : गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह मोइरंगथेम, गुरप्रीत सिंह संधू। रक्षापंक्ति: प्रीतम कोटल, चिंगलेनसाना सिंह कोन्शम, मंदार राव देसाई, आकाश मिश्रा, राहुल भेके, सुभाषिश बोस, सेरीटन फर्नांडीस। मध्यपंक्ति: लालेंगमाविया, बिपिन सिंह, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, ब्रैंडन फर्नांडीस, लिस्टन कोलासो, यासिर मोहम्मद, ग्लेन मार्टिंस, सुरेश सिंह वांगजाम, जैकसन सिंह, प्रणय हलदर। अग्रिम पंक्ति: मनवीर सिंह, रहीम अली, सुनील छेत्री, फारुख चौधरी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement