Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1.5 टन वाले Split AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, 53% का बड़ा Price Cut

1.5 टन वाले Split AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, 53% का बड़ा Price Cut

1.5 टन वाले Split AC की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। GST की नई दरें लागू होने से पहले ही Carrier, Bluestar, Godrej जैसे ब्रांड्स के एसी 53% तक सस्ते हो गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 19, 2025 05:55 pm IST, Updated : Sep 19, 2025 05:55 pm IST
Split AC discount- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV/HARSHIT स्प्लिट एसी की कीमत में भारी कटौती

Flipkart पर 23 सितंबर से नई बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो रही है। सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी की कीमत में भारी कटौती कर दी है। AC पर GST की नई दरें लागू होने से पहले ही कंपनियों ने अपने स्प्लिट एसी की कीमत में भारी कटौती कर दी है। एसी पर लगने वाले 28% जीएसटी को घटाकर अब 18% कर दिया गया है। जीएसटी की ये नई दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी। नई दरें लागू होने के बाद एसी की कीमत में और भी कटौती की जा सकती है। फिलहाल एसी की खरीद पर 53% तक का बंपर डिस्काउंट मिलेगा।

Godrej 1.5 Ton Split AC

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज और होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी गोदरेज के 1.5 टन कैपिसिटी वाले स्प्लिट एसी को 32,490 रुपये में घर ला सकते हैं। यह एसी 4 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें 5-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। यह स्प्लिट एसी डुअल AI इन्वर्टर पर काम करता है। इसकी खरीद पर 34% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Blustar 1.5 Ton Split AC

ब्लूस्टार का यह स्प्लिट एसी 35,990 रुपये की कीमत में आता है। यह एसी 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और इसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस एसी की खरीद पर भी आपको 41 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Voltas 1.5 Ton Split AC

वोल्टास के 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी महज 33,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस एसी की खरीद पर 47% तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा एसी की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

MarQ 1.5 Ton AC

Flipkar MarQ के 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी को आप 28,590 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इस एसी की खरीद पर 53% तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें टर्बो कूल टेक्नोलॉजी समेत कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

Midea 1.5 Ton Split AC

Carrier Midea का 1.5 टन वाला स्प्लिट एसी महज 30,490 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस एसी की खरीद पर 51% तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एसी की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें 4-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग AI टेक्नोलॉजी दी गई है।

यह भी पढ़ें -

Flipkart का बड़ा ऐलान, 10 मिनट में घर डिलीवर होंगे iPhone 17 समेत ये स्मार्टफोन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement