Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel लाया 365 दिन वाला नया प्लान, इंडिया हो या Abroad? बार-बार रिचार्ज की नो टेंशन

Airtel लाया 365 दिन वाला नया प्लान, इंडिया हो या Abroad? बार-बार रिचार्ज की नो टेंशन

Airtel ने बार-बार विदेश यात्रा करने वाले यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी ने 365 दिन की वैलिडिटी वाला धांसू प्लान लॉन्च किया है, जिसे भारत के साथ-साथ 189 देशों में यूज किया जा सकेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 25, 2025 07:41 pm IST, Updated : Apr 25, 2025 07:43 pm IST
एयरटेल रिचार्ज प्लान- India TV Hindi
Image Source : FILE एयरटेल रिचार्ज प्लान

Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। भारतीय एयरटेल का यह अपनी तरह का यूनीक प्लान है, जिसे भारत के साथ-साथ दुनिया के 189 देशों में यूज किया जा सकता है। कंपनी ने इसे इंटरनेशनल रोमिंग प्लान (IR) के तौर पर लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। साथ ही, इस प्लान का फायदा इन-फ्लाइट में भी मिलेगा यानी एयरटले के इस प्लान में आपको देश और विदेश के साथ-साथ फ्लाइट में भी कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलेगा।

189 देशों में मिलेगा फायदा

Airtel का यह प्लान 4,000 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले इंटरनेशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को दुनिया के 189 देशों में इंटरनेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इसमें यूजर्स को इंटरनेशनल यूज के लिए 5GB डेटा और 100 इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का लाभ मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को एयरटेल के इस IR प्लान में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी भी मिलेगी, जिसमें फ्लाइट में यूजर्स को 250MB डेटा का लाभ मिलेगा। हालांकि, इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी का फायदा चुनिंदा एयरलाइंस में ही मिल सकेगी।

airtel new plan

Image Source : FILE
एयरटेल IR प्लान

365 दिन रिचार्ज की नो टेंशन

एयरटेल के इस प्लान में इंडिया स्पेसिफिक बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जारहा है। यही नहीं, इसमें यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। 

कंपनी ने इस प्लान को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो बार-बार विदेश की ट्रिप करते रहते हैं। इस प्लान को वो 189 देशों में यूज कर सकते हैं। eSIM या फिजिकल सिम कार्ड यूजर्स को विदेश जाने पर एयरपोर्ट्स पर वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स दिखाना होगा। यूजर्स को यह प्लान लेने पर बार-बार इंटरनेशनल रोमिंग पैक लेने की जरूरत नहीं होगी। वो जिस देश में भी जाएंगे वहां ई-सिम के जरिए रोमिंग एक्सेस कर सकेंगे। फिजिकल सिम यूजर्स को ट्रैवल सिम की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें - Amazon पर जल्द शुरू होगी नई सेल, सस्ते मिलेंगे Apple, Samsung, OnePlus के प्रीमियम फोन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement