Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. क्या Apple के iOS 26.1 अपडेट को अभी इंस्टॉल नहीं किया? एप्पल की सिफारिश से जानिए क्यों है बेहद जरूरी

क्या Apple के iOS 26.1 अपडेट को अभी इंस्टॉल नहीं किया? एप्पल की सिफारिश से जानिए क्यों है बेहद जरूरी

iOS 26.1 अब एक स्टेबल स्थिति में है और ज्यादातर यूजर्स के लिए सुचारू रूप से काम कर रहा है, जिसके चलते Apple ने इसे अपग्रेड करने की रिकमंडेशन्स जारी की हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 10, 2025 10:07 am IST, Updated : Dec 10, 2025 10:07 am IST
Apple iPhone- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एप्पल आईफोन

Apple, iOS 26.1 Update: एप्पल अपने सभी यूजर्स को अपने डिवाइस के लेटेस्ट वर्जन iOS 26.1 पर अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। यह अपडेट सबसे पहले 3 नवंबर को उपलब्ध कराया गया था। हालांकि कंपनी पुराने iOS 18 के लिए सिक्योरिटी सुधार पेश करती रही है, Apple का मानना ​​है कि अब iOS 26.1 भविष्य में भरोसेमंद और सुरक्षित अनुभव के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।

स्टेबिलिटी और बग से छुटकारा

हालांकि iOS 26 के शुरुआती रिलीज पर कई यूजर्स ने महत्वपूर्ण बग की शिकायत की थी लेकिन कंपनी ने इन परेशानियों को ठीक कर दिया है। iOS 26.1 अब एक स्टेबल स्थिति में है और ज्यादातर यूजर्स के लिए सुचारू रूप से काम कर रहा है, जिसके चलते Apple ने इसे अपग्रेड करने की रिकमंडेशन्स जारी की हैं। एप्पल का सुझाव है कि बस केवल वे यूजर्स ही अपग्रेड ना करें जो iOS 18 के कुछ दुर्लभ पुराने ऐप्स या स्पेशल सेटिंग्स का उपयोग कर रहे हैं या जो iOS 26 पर काम नहीं कर सकते हैं। लगभग सभी अन्य यूजर्स के लिए iOS 26.1 को iOS 18 की तुलना में ज्यादा सेफ, तेज और दैनिक उपयोग के लिए बेहतर माना जाता है तो इस पर शिफ्ट कर जाएंगे तो उनको आसानी होगी।

किन्हें मिलेगा यह अपडेट

iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max और उसके बाद के सभी मॉडल्स, जिसमें iPhone 12, 13, 14, 15, 16, और 17 सीरीज शामिल हैं. एप्पल आईफोन 11 या उससे नए वर्जन वाले सभी लोगों को इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करता है और यूजर्स को भरोसा दिलाता है कि यह सुरक्षित है और अच्छी तरह से काम करता है।

iOS 26.1 की मुख्य नई खासियतें

लिक्विड ग्लास कंट्रोल्स

नए कंट्रोल्स यूजर्स को सॉलिड और टिंटेड स्टाइल के बीच स्विच करने की अनुमति देते हैं जिससे स्क्रीन की विजिबिलिटी बढ़ जाती है, खासकर तेज धूप में ये बढ़िया काम करता है। इसमें एक नया टिंटेड विकल्प और इसे बंद करने का टॉगल शामिल है क्योंकि कुछ यूजर्स को इसकी वजह से पढ़ने में दिक्कत हो रही थी.

लाइव ट्रांसलेशन

यह सुविधा अब ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करती है और AirPods के जरिए भी काम कर सकती है, जिससे अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोगों के साथ रीयल-टाइम बातचीत संभव हो पाती है।

अलार्म

अब आप अलार्म और टाइमर को टैप करने के बजाय स्क्रीन पर स्वाइप करके आसानी से बंद कर सकते हैं, जिससे उन्हें रोकना तेज हो जाता है।

एप्पल म्यूजिक

नया मिनी प्लेयर और ऑटोमिक्स (AutoMix) फीचर एयरप्ले (AirPlay) पर सपोर्टेड है, जिससे गाने मिक्स किए जा सकते हैं.

फोटो ऐप

फोटो ऐप को बेहतर बनाया गया है और वीडियो और फोटो को नेविगेट करने का तरीका स्पष्ट किया गया है, जिससे मीडिया स्क्रॉल करना ज्यादा आसान और यूजर के मुताबिक हो जाता है।

CarPlay

यह अपडेट CarPlay में नई सुविधाएं पेश करता है जो ड्राइविंग के दौरान नेविगेट और कंट्रोल करना बहुत आसान बनाती हैं, जिससे पिछले संस्करण की तुलना में अनुभव बेहतर होता है।

मैसेजिंग में सुधार

आपको मैसेजिंग में नए विकल्प मिलेंगे जैसे पोल बनाने और कस्टम बैकग्राउंड सेट करने की क्षमता, जिससे चैट ज्यादा मजेदार और आकर्षक बनेंगे।

नया इंटरफेस

iOS का नया वर्जन, iOS 26, iOS 13 के बाद से एप्पल की तरफ से किया गया सबसे बड़ा बदलाव है। इसमें नए और मॉडर्न कंट्रोल हैं और यह तेजी से चलता है। इसका नया डिजाइन इसे पढ़ना और उपयोग करना आसान बनाता है। कॉल स्क्रीनिंग, कैमरा और फोटो ऐप्स में सुधार, USB माइक्रोफोन के लिए गेन कंट्रोल और मैन्युअल वर्कआउट लॉगिंग जैसी फैसिलिटी को आसान बनाती हैं। 

एप्पल इंटेलिजेंस

यह नई सुविधा आपके फोन को आपकी व्यक्तिगत जानकारी को आपके डिवाइस से बाहर भेजे बिना स्मार्ट तकनीक का उपयोग करने की अनुमति देती है जिससे आपकी गोपनीयता सुनिश्चित होती है। WebKit, Kernel और अन्य सिस्टम सेगमेंट में दर्जनों कमजोरियों को ठीक किया गया.

ये भी पढ़ें

एप्पल का नोएडा में पहला स्टोर कल खुलेगा, इस मॉल में होगा एप्पल का ये पांचवां भारतीय स्टोर, रेंट जानकर रह जाएंगे हैरान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement