Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एप्पल का नोएडा में पहला स्टोर कल खुलेगा, इस मॉल में होगा एप्पल का ये पांचवां भारतीय स्टोर, रेंट जानकर रह जाएंगे हैरान

एप्पल का नोएडा में पहला स्टोर कल खुलेगा, इस मॉल में होगा एप्पल का ये पांचवां भारतीय स्टोर, रेंट जानकर रह जाएंगे हैरान

भारत में यह एप्पल का पांचवां स्टोर होगा और दिल्ली-एनसीआर रीजन में दूसरा स्टोर होगा। इससे पहले कंपनी ने इसी साल साकेत में अपना स्टोर खोला था।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 10, 2025 08:23 am IST, Updated : Dec 10, 2025 08:23 am IST
Apple Store- India TV Hindi
Image Source : INDIANTECHGUIDE/X एप्पल का नोएडा स्टोर

Apple Noida Store: एप्पल 11 दिसंबर को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब इस जगह के लीज से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं। नोएडा स्टोर का आधिकारिक उद्घाटन 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे होगा। भारत में यह एप्पल का पांचवां स्टोर होगा और दिल्ली-एनसीआर रीजन में दूसरा स्टोर होगा। इससे पहले कंपनी ने इसी साल साकेत में अपना स्टोर खोला था। 

कितना होगा नोएडा में खुलने वाले एप्पल के स्टोर का किराया

सीआरई मैट्रिक्स और हिंदुस्तान टाइम्स को मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक एप्पल ने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर 8240 स्क्वेयर फुट जगह ली है। स्टोर की लीज अवधि 11 साल है। दिलचस्प बात यह है कि लीज़ का पहला साल Apple के लिए रेंट-फ्री होगा। उसके बाद कंपनी 263.15 रुपये प्रति स्क्वेयर फुट की दर से किराया देना शुरू करेगी। इसका मतलब है कि एप्पल हर महीने लगभग 45.3 लाख रुपये का रेंट पेमेंट करेगा जो सालाना लगभग 5.4 करोड़ रुपये बैठता है।

पूरे 11 साल की लीज अवधि के दौरान एप्पल की तरफ से समय-समय पर किराए में बढ़ोतरी को छोड़कर लगभग 65 करोड़ रुपये किराए पर खर्च करने की उम्मीद है। कथित तौर पर इस समझौते में एक सेगमेंट  शामिल है जो हर तीन साल में किराए में 15 परसेंट की बढ़ोतरी करता है, जो कमर्शियल लीजिंग में एक सामान्य स्ट्रक्चर है। एप्पल ने इस लीज पर इस साल की शुरुआत में 25 फरवरी को सिग्नेचर किए थे। 

नोएडा स्टोर भी देगा शानदार एक्सपीरीएस

एप्पल का कहना है कि नोएडा में खुलने वाला नया स्टोर भी दुनिया के प्रमुख शहरों में मौजूद एप्पल स्टोर्स जैसा ही शानदार एक्सपीरिएंस देगा। इसमें आईफोन 17 सीरीज जैसे लेटेस्ट डिवाइस के लिए हैंड्स-ऑन एरिया, क्रिएटिव लर्निंग सेशन और स्पेशलिस्ट्स, क्रिएटिव्स और जीनियस से पर्सनल सपोर्ट शामिल होगा। बिजनेस कस्टमर्स की मदद के लिए डेडीकेटेड टीमें भी मौजूद रहेंगी।

अगले साल मुंबई में खुलेगा एप्पल का दूसरा स्टोर

नोएडा में खुलने वाला यह स्टोर भारत में एप्पल के बढ़ते रिटेल कारोबार में शामिल हो गया है। कंपनी पहले से ही मुंबई के बीकेसी, दिल्ली के साकेत, पुणे के कोरेगांव पार्क और बेंगलुरु के हेब्बल में स्टोर ऑपरेट करती है। ये सभी स्टोर नोएडा आउटलेट की तरह ही 8000 से 9000 वर्ग फुट के दायरे में हैं। इनका किराया भी अलग-अलग है। बीकेसी स्टोर पर एप्पल का मंथली रेंट लगभग 48 लाख रुपये है, जबकि साकेत स्टोर का किराया लगभग 40 लाख रुपये बताया जा रहा है। नोएडा के बाद एप्पल अपनी अगली योजना पर काम कर रहा है। कंपनी अगले साल मुंबई के बोरीवली के स्काई सिटी मॉल में अपना दूसरा स्टोर खोलने की तैयारी में है। इससे भारत भर में इसकी उपस्थिति और भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र वालों का सोशल मीडिया बैन, ऐसा करने वाला पहला देश, X भी करेगा पालन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement