Australia Social Media Ban for Kids: ऑस्ट्रेलिया में आज 10 दिसंबर 2025 से 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो गए हैं. इसमें टिकटॉक, यूट्यूब और मेटा की इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी बड़ी ऐप्स के अलावा थ्रेड्स, एक्स, स्नैपचैट, किक, ट्विच और रेडिट प्लेटफॉर्म्स में शामिल हैं जिन पर नए कानून को लागू करना अनिवार्य है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया बैन का उद्देश्य युवाओं को हानिकारक सामग्री से बचाना है। एलन मस्क के X का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलिया के सोशल मीडिया प्रतिबंध का पालन करेगा। सभी प्लेटफॉर्म जिनमें फेसबुक, यूट्यूब और टिकटॉक शामिल हैं अब टीनएजर्स यूजर्स को हटाने के लिए कदम उठाने पर सहमत हो गए हैं।
किन प्लेटफॉर्म को सोशल मीडिया बैन में शामिल नहीं किया गया है
डिस्कॉर्ड, गूगल क्लासरूम, मेसेंजर, गिटहब, वॉट्सएप, लेगो प्ले, स्टीम, रोब्लॉक्स और यूट्यूब किड्स जैसे प्लेटफॉर्म्स बैन में शामिल नहीं किए गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया सरकार के ई-सेफ्टी अधिकारी का कहना है कि कुछ प्लेटफॉर्म पर अभी विचार चल रहा है और बैन लिस्ट फाइनल नहीं है, इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एज-रिलेटेड सिग्नल्स की अलग-अलग लेवल पर जांच करनी होगी जिनमें अकाउंट कितना पुराना है और प्रोफाइल फोटो से उम्र का अनुमान लगाना आदि इसमें शामिल हैं। बच्चे के कंटेंट पर इंटरेक्शन क्या हैं, इस पर भी सोशल मीडिया मंचों को नजर रखनी पड़ेगी।
क्या कहते हैं ऑस्ट्रेलिया के पीएम, टीनएजर्स और जानकार
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम होने का यह एक गौरवपूर्ण दिन है क्योंकि उनके देश में 16 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर विश्व स्तर पर पहली बार बैन लागू हो गया है। उधर ऑस्ट्रेलियाई टीनएजर्स के मिले-जुले विचार हैं, कुछ अपमानित महसूस कर रहे हैं और कुछ कहते हैं कि वे जल्द ही इससे उबर जाएंगे लेकिन जानकारों और आलोचकों का कहना है कि इससे कमजोर किशोर अलग-थलग पड़ सकते हैं और बच्चे इंटरनेट के अनियंत्रित कोनों में धकेल दिए जा सकते हैं।
प्रतिबंध तोड़ने पर क्या बच्चों और पेरेंट्स को सजा मिलेगी?
बैन तोड़ने पर माता-पिता और बच्चों को सजा नहीं दी जाएगी लेकिन कंपनियों को उल्लंघन के लिए 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 32 मिलियन यूएस डॉलर या 25 मिलियन पाउंड तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। (स्त्रोत BBC)
ये भी पढ़ें
Realme P4x Review: अच्छे डिजाइन और फीचर्स वाला बजट फोन, हर मामले में पूरा पैसा वसूल