Zimbabwe U19 World Cup squad: ICC U19 मेन्स वर्ल्ड कप का अगले साल आयोजन होना है। जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर U19 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेंगे, जिसका 15 जनवरी से आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में अब लगभग 1 महीना का वक्त बचा है। ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही है। इस कड़ी में मेजबान जिम्बाब्वे ने अपने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे और नामीबिया की सह-मेजबानी में अगले महीने शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए जिम्बाब्वे तीसरी टीम बनी, जिसने अपनी टीम घोषित की। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप का 16वां संस्करण होगा।
जुड़वा भाईयों को मिला मौका
जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस स्क्वॉड की सबसे खास बात यह है कि इसमें जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर एंडी ब्लिगनॉट के जुड़वां बेटे माइकल ब्लिगनॉट और कियान ब्लिगनॉट को शामिल किया गया है। एंडी ब्लिगनॉट जिम्बाब्वे के लिए एक आक्रामक ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में जिम्बाब्वे के लिए 74 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे और 2003 में साउथ अफ्रीका में हुए ICC मेन्स वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहे थे। अब उनके दोनों बेटे माइकल और कियान को अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
तेज गेंदबाज को मिली टीम की कमान
17 साल के जुड़वां भाई माइकल और कियान बल्लेबाजी और गेंदबाजी की काबिलियत रखते हैं और घरेलू परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिम्बाब्वे को ग्रुप C में इंग्लैंड, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है, जहां मुकाबला कड़ा रहने की उम्मीद है। टीम की कमान तेज गेंदबाज सिम्बाराशे मुदजेंगरेरे को सौंपी गई है, जिन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नथानियल ह्लाबांगाना भी टीम का हिस्सा हैं, जो 2024 में साउथ अफ्रीका में खेले गए पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी नजर आए थे।
जिम्बाब्वे के स्क्वॉड में संतुलन
जिम्बाब्वे के कोच एल्टन चिगुम्बुरा ने टीम के सिलेक्शन कहा कि स्क्वॉड काफी संतुलित है। उन्होंने कहा कि वह टीम से बेहद खुश हूं। हमारे पास सभी विभागों में गहराई और अच्छा संतुलन है। पिछले 16 से 18 महीनों में इस ग्रुप ने कड़ी मेहनत की है और लगातार सुधार दिखाया है। सिलेक्शन पूरी तरह टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर किया गया है। गौरतलब है कि जिम्बाब्वे अपने अभियान का आगाज 15 जनवरी को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगा।
ICC U19 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड: सिम्बाराशे मुदजेंगरेरे (कप्तान), कियान ब्लिगनॉट, माइकल ब्लिगनॉट, लीरॉय चिवाउला, टाटेंडा चिमुगोरो, ब्रेंडन सेंजेरे, नथानियल ह्लाबांगाना, तकुद्जवा मकोनी, पनाशे माजाई, वेबस्टर मधिधि, शेल्टन माज्वितोरेरा, कुपाक्वाशे मुराद्जी, ब्रैंडन एंडिवेनी, ध्रुव पटेल, बेनी जुजे।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
क्या अंपायर की गलती से बुमराह को मिला 100वां विकेट? नो बॉल पर मचा जमकर बवाल