Realme P4x Review: रियलमी इस साल कई बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च किए हैं। हाल ही में कंपनी ने भारत में 7000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन उतारा है। रियलमी P सीरीज का यह बजट फोन फ्रेश डिजाइन और दमदार फीचर्स से लैस है। हमने इस फोन को कुछ दिन यूज किया और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं। आइए, जानते हैं हमें रियलमी का यह बजट फ्रेंडली फोन कैसा लगा है?
Realme P4x 5G की कीमत
रियलमी का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है। इस फोन को आप मैट सिल्वर, एलिगेंट पिंक और लेक ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। हमने इस स्मार्टफोन का एलिगेंट पिंक कलर और 8GB RAM + 128GB वाला वेरिएंट यूज किया है।
| Realme P4x 5G | फीचर्स |
| डिस्प्ले | 6.72 इंच, 144Hz |
| प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7400 Ultra |
| स्टोरेज | 8GB, 256GB |
| बैटरी | 7000mAh, 45W |
| कैमरा | 50MP + 2MP, 8MP |
| OS | Android 15 |
Realme P4x 5G का डिजाइन
Realme P4x 5G का डिजाइन साल की काफी हद तक सैमसंग के फोन की तरह है। फोन के बैक पैनल में वर्टिकल डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल मिलता है। कंपनी ने फोन की बॉडी में टफ प्लास्टिक मैटेरियल का यूज किया है। बैक पैनल की फिनिशिंग अच्छी है और इसका टच और फील भी काफी अच्छा है, जिसकी वजह से इसे ग्रिप करने में भी आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। कंपनी फोन के बॉक्स के साथ कवर भी देती है, जिसे आप बैक पैनल में लगा सकते हैं।

रियलमी के इस बजट फोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। इसके नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। ऊपर की तरफ माइक्रोफोन मिलेगा। वहीं, फोन के बाईं ओर वॉल्यूम के साथ-साथ पावर बटन भी मिलेंगे। फोन के पावर बटन के साथ फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेट किया गया है। ओवरऑल रियलमी के इस सस्ते फोन का डिजाइन आपको काफी अच्छा लगेगा।
Realme P4x 5G का डिस्प्ले
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फ्लैट LCD डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। साथ ही, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1.000 निट्स तक की है। फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस बजट फोन के डिस्प्ले के एक्सपीरियंस की बात करें तो आपको इसमें अच्छी क्वालिटी का व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।

फोन के डिस्प्ले पर वीडियो देखने से लेकर कॉन्टेंट व्यूइंग में अच्छा रिफ्लेक्शन मिलेगा। गेमिंग के दौरान भी आप इसमें हाई डिफिनिशन ग्राफिक्स एक्सपीरियंस कर सकेंगे। डायरेक्ट सनलाइट में भी आपको फोन के डिस्प्ले पर लिखे शब्द आसानी से दिख जाते हैं, जो आम तौर पर LCD डिस्प्ले वाले फोन में दिक्कत होती है। रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में अच्छी क्वालिटी के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।
Realme P4x 5G की परफॉर्मेंस
रियलमी के इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस बजट फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो हमें यह डेली यूज के लिए अच्छी परफॉर्मेंस वाला फोन लगा है। इस फोन में आप कितने भी ऐप्स क्यों न ओपन कर लें, इसमें हैंग होने की दिक्कत नहीं आती है।

इसके अलावा फोन में गेमिंग के दौरान भी लैग होने की या फोन की परफॉर्मेंस स्लो होने की दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, हाई ग्राफिक्स वाले गेम को ज्यादा देर तक खेलते हैं, तो इसका बैक पैनल थोड़ा गर्म हो जाएगा। इस फोन में गेमिंग के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग, कॉल ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। एक ऐप से दूसरे ऐप में स्वीच करते समय भी फोन लैग नहीं होता है। ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो मिड बजट में यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Realme P4x 5G का OS
रियलमी के इस साल लॉन्च होने वाले अन्य फोन की तरह ही इसमें भी Android 15 पर बेस्ड Relame UI 6.0 मिलता है। रियलमी के इस फोन का यूजरइंटरफेस भी OnePlus और Oppo के कस्टमाइज्ड UI की तरह ही है। इसमें पहले से ही कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जिन्हें आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं। कंपनी का यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने में यूजर फ्रेंडली तो है, लेकिन कई ब्लॉटवेयर की वजह से आपको थोड़ा निराश कर सकता है। फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉइड वाला एक्सपीरियंस तो नहीं मिलता है, लेकिन इसमें कई एडिशनल प्राइवेसी फीचर मिलते हैं।

Realme P4x 5G में आपको Google Gemini पर बेस्ड कई एआई फीचर्स मिलते हैं। इसमें AI स्मार्ट रिमूवल टूल, AI स्मार्ट लूप, AI नाइट विजन मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन्हें आप अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं। AI स्मार्ट रिमूवल टूल गूगल के AI इरेजर की तरह काम करता है, जिसमें आप किसी भी क्लिक की गई तस्वीर से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटा सकते हैं। फोन में मिलने वाले AI फीचर्स को आप बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं।
Realme P4x 5G की बैटरी
रियलमी का यह फोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आाता है। फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का सुपरफास्ट चार्जर मिलता है। इस फोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन को एक बार फुल चार्ज करके आप दो दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के साथ आपको पावरबैंक रखने की जरूरत नहीं होती है। वहीं, अगर आप फोन पर गेम खेलते हैं या कोई वेब सीरीज देखते हैं, तो भी इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर शाम तक आासनी से चल जाती है। इस फोन को 0 से फुल चार्ज होने में 50 से 55 मिनट का समय लगता है। यही नहीं,10 मिनट चार्ज करके आप इस फोन को दिन भर आसानी से यूज कर सकेंगे।

Realme P4x 5G का कैमरा
Realme P4x 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। रियलमी के इस बजट फोन में कीमत के हिसाब से अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के मेन कैमरा से डे लाइट में क्लियर तस्वीर क्लिक की जा सकती है। AI फीचर की वजह से आप कम रोशनी या शाम के समय भी अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। इसमें AI नाइट विजन फीचर मिलता है, जो कम रोशनी से ली गई तस्वीर को इन्हांस कर देता है। हालांकि, लो लाइट में इससे भी बेहतर तस्वीर क्लिक की जा सकती थी।
फोन के कैमरा ऐप में आपको अलग-अलग कैमरा मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इस फोन से प्रोट्रेट मोड में ली गई तस्वीर में भी आपको बैकग्राउंड को ज्यादा या कम ब्लर करने का ऑप्शन मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाले फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा भी ठीक-ठाक है। ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इस प्राइस प्वाइंट में इसका कैमरा ठीक है।

हमारा फैसला
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन आपको प्रीमियम फील कराएगा। फोन के कैमरे से लेकर बैटरी, डिस्प्ले आदि पर भी कंपनी ने अच्छा काम किया है। फोन का लुक और फील काफी अच्छा है। हालांकि, कंपनी ने फोन में कई ब्लॉटवेयर यानी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं। आपको फोन सेटअप करते समय इन्हें स्किप करना होगा, नहीं तो बाद में आपको इन्हें एक-एक करके अनइंस्टॉल करना होगा। हमने इस फोन को करीब एक सप्ताह अच्छे से इस्तेमाल किया है। फोन यूज करने में हमें कोई दिक्कत-परेशानी नहीं आई है। इस प्राइस रेंज में आने वाले कई फोन के मुकाबले यह एक वैल्यू फॉर मनी फोन साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें -
BSNL के 165 दिन वाले सस्ते प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, कम खर्च में एक्टिव रहेगा सिम
16 दिसंबर को लॉन्च होगा Realme का 7000mAh बैटरी वाला फोन, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स