BSNL लगातार अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से यूजर्स की मौज करा रहा है। सरकारी कंपनी के इन सस्ते प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के पास 165 दिन की वैलिडिटी वाला एक ऐसा ही सस्चा रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को ये सभी बेनिफिट्स मिलते हैं। कंपनी इसके अलावा अपने नेटवर्क को भी एक्सपेंड कर रही है। हाल ही में बीएसएनएल ने पूरे भारत में 4G सर्विस लॉन्च की है।
165 दिनों वाला प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताया है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड प्लान 897 रुपये में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 165 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।
इसके अलावा भारत संचार निगम लिमिटेड के इस सस्ते प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। कंपनी का यह प्लान 24GB डेटा और डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। यूजर्स इसमें मिलने वाले डेटा को बिना किसी लिमिट के यूज कर सकते हैं। BSNL का यह प्रीपेड प्लान हर टेलीकॉम सर्किल के यूजर्स के लिए है। कंपनी अपने हर प्लान के साथ यूजर्स को कई फ्री बेनिफिट्स ऑफर करती है, जिनमें रिंगबैक टोन आदि शामिल हैं।
150 दिनों वाला प्लान
BSNL के पास 150 दिनों की वैलिडिटी वाला भी एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग समेत डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। यह प्रीपेड प्लान 997 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है।
भारत संचार निगम लिमिटेड जल्द ही दिल्ली और मुंबई में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में करीब 1 लाख 4G मोबाइल टावर्स लगाए हैं, जो 5G रेडी हैं। कंपनी का 4G नेटवर्क पूरी तरह देसी तकनीक पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें -
16 दिसंबर को लॉन्च होगा Realme का 7000mAh बैटरी वाला फोन, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
फोन में दिखे ये निशान तो हो जाएं सावधान, हैकिंग का खतरा, तुरंत करें ये काम