Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. फोन में दिखे ये निशान तो हो जाएं सावधान, हैकिंग का खतरा, तुरंत करें ये काम

फोन में दिखे ये निशान तो हो जाएं सावधान, हैकिंग का खतरा, तुरंत करें ये काम

क्या आपका स्मार्टफोन हैक है? अगर, आपके फोन की स्क्रीन पर कुछ निशान दिखाई दे तो सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे में आपको फोन की सेटिंग्स में कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 09, 2025 07:55 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 07:55 pm IST
Smartphone Tips, smartphone apps- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH स्मार्टफोन टिप्स

क्या आपके फोन में कुछ अलग तरीके के निशान दिख रहे हैं? क्या आपके फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो रही है? क्या फोन की स्क्रीन पर कुछ नए नोटिफिकेशन दिखाई दे रहे हैं? अगर, ऐसा है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा आम तौर पर फोन हैक होने पर होता है। हैकर्स आपके फोन में बिना आपकी जानकारी के मेलवेयर वाले ऐप्स इंस्टॉल कर देते हैं, जिसकी वजह से आपको ये निशान दिखते हैं।

हैकर्स आपके फोन के कैमरे, लोकेशन और माइक्रोफोन का एक्सेस लेने के लिए ये मेलवेयर भेजते हैं। इन दिनों आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको ये नोटिफिकेशन्स स्क्रीन पर दिख जाते हैं, जिससे यह पता लग जाता है कि कोई आपकी मर्जी के बिना भी फोन के माइक्रोफोन, कैमरा और लोकेशन आदि को एक्सेस कर रहा है। ऐसे में आपको बेहद सावधान होने की जरूरत है।

दिखने लगते हैं ये निशान

आपको स्क्रीन के नोटिफिकेशन पैनल में कैमरा के साथ ग्रीन लाइट दिखाई देगी, जो इस बात का संकेत है कि फोन का कैमरा यूज किया जा रहा है। कोई ऐप आपके कैमरे को एक्सेस कर रहा है। वहीं, माइक्रोफोन का एक्सेस करने पर फोन के नोटिफिकेशन पैनल में रेड या ऑरेंज लाइट दिखाई देगा। वहीं, स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होन पर नोटिफिकेशन पैनल में व्हाइट लाइट जलती दिखाई देगी या फिर स्क्रीन रिकॉर्डिंग का आइकन भी दिखाई देता है।

तुरंत करें ये काम

अगर, आप ऐसा कोई ऐप यूज नहीं कर रहे हैं, जिसमें कैमरा, माइक्रोफोन या लोकेशन आदि का एक्सेस दिया गया है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐप्स से वो सभी परमिशन बंद कर देने चाहिए, जिसकी मदद से मेलवेयर फोन को एक्सस कर रहे हैं।

इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं और ऐप्स वाले ऑप्शन में जाकर सभी ऐप्स से सभी परमिशन को बंद कर दें। ऐसा करने से कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन आदि का परमिशन खत्म हो जाएगा। ऐसा करने के बाद भी अगर फोन की स्क्रीन पर नोटिफिकेशन वाले पैनल में ये निशान दिखाई दे रहे हैं तो आपको फोन फैक्ट्री रिसेट करना होगा क्योंकि ये हिडन मेलवेयर सिस्टम को एक्सेस कर रहा है। फैक्ट्री रीसेट करने पर मेलवेयर को मिला एक्सेस बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -

50MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरे और 256GB स्टोरेज वाले Motorola Edge 60 Fusion पर ऑफर्स की बारिश

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत धड़ाम, Half Price में मिल रहा तगड़े फीचर वाला फोन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement