Realme अगले सप्ताह भारत में अपनी नई Narzo 90 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। रियलमी की इस सीरीज में दो फोन Narzo 90 और Narzo 90x पेश किए जाएंगे। कंपनी ने इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट किया है। फोन के कई फीचर्स भी रिवील किए गए हैं। इस सीरीज के दोनों फोन 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश होंगे। अमेजन इंडिया ने रियलमी के अपकमिंग फोन के लिए एक मैक्रो पेज बनाया है, जहां फोन की लॉन्च डेट रिवील हुई है।
16 दिसंबर को होगी लॉन्च
रियलमी की यह अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज साल की शुरुआत में आई Realme Narzo 80 सीरीज का अपग्रेड होगी। फोन के हार्डवेयर फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेंगे। अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक, Realme Narzo 90 में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। यह फोन 60W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। गेमिंग लवर्स के लिए रियलमी का यह फोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा। इसमें 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। यह फोन 50MP के मेन कैमरा के अलावा AI फीचर्स से लैस होगा। यह सीरीज 16 दिसंबर को भारत में लॉन्च की जाएगी।
इस फोन के टीजर के मुताबिक, इसमें AI फीचर्स दिए जाएंगे। यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा यानी पानी में डूबने या फिर धूल में यह खराब नहीं होगा। रियलमी के इस फोन को ब्लैक, ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Realme Narzo 90x के फीचर्स
वहीं, इस सीरीज के Realme Narzo 90x में भी 7000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह मॉडल भी 60W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज के Narzo 90x में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। इस सीरीज के दोनों फोन स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें -
फोन में दिखे ये निशान तो हो जाएं सावधान, हैकिंग का खतरा, तुरंत करें ये काम
50MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरे और 256GB स्टोरेज वाले Motorola Edge 60 Fusion पर ऑफर्स की बारिश