Tuesday, November 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बिलकुल फ्री मिल रहा ChatGPT का सब्सक्रिप्शन, यूज कर पाएंगे ये प्रीमियम फीचर्स

बिलकुल फ्री मिल रहा ChatGPT का सब्सक्रिप्शन, यूज कर पाएंगे ये प्रीमियम फीचर्स

ChatGPT ने भारतीय यूजर्स के लिए गजब का ऑफर पेश किया है। आज यानी 4 नवंबर से हाल में लॉन्च हुए ChatGPT Go का पेड वर्जन यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री होगा। इसमें यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स का एक्सेस मिलेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 04, 2025 08:15 am IST, Updated : Nov 04, 2025 08:26 am IST
ChatGPT- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH चैटजीपीटी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर

OpenAI ने भारतीय यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी पूरे साल भर के लिए ChatGPT का सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री में ऑफर कर रही है। यह ऑफर ChatGPT इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स जैसे कि डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स को मिलेगा। आज यानी 4 नवंबर से यूजर्स OpenAI के इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में इसे लेकर बड़ी घोषणा की है।

क्या है ऑफर?

पिछले सप्ताह ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने घोषणा की है कि भारतीय यूजर्स के लिए एक लिमिटेड पीरियड ऑफर लाया जा रहा है, जिसमें यूजर्स को ChatGPT के पेड Go वर्जन का सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल के लिए बिलकुल फ्री में मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में ChatGPT Go वर्जन को लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में ChatGPT के कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जिनमें मैसेज लिमिट, इमेज जेनरेशन, फाइल अपलोड कैपेसिटी ज्यादा मिलेगी।

OpenAI का जेनरेटिव एआई टूल ChatGPT भारतीय यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने इस सर्विस को अगस्त में लॉन्च किया था। महज एक महीने में ही इसके पेड यूजर्स की संख्यां दोगुनी हो गई। कंपनी ने ChatGPT Go का पेड सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर करके अपने यूजर्स की संख्यां और तेजी से बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि 4 नवंबर यानी आज से बेंगलुरू के OpenAI DevDay एक्सचेंज इवेंट के मौके पर ChatGPT Go का पेड सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया है। यह ऑफर कुछ दिन या कुछ सप्ताह में खत्म हो जाएगा।

फ्री में यूज करें ये प्रीमियम फीचर्स

ChatGPT Go के पेड फीचर को खास तौर पर डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिएलाया गया है ताकि वो अपने प्रोजेक्ट, डेली टास्क आदि को आसानी से पूरा कर सके। इस ऑफर के बाद ChatGPT Go एडिशन भारतीय यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री हो जाएगा। इसमें यूजर्स रेगुलर फ्री वर्जन के मुकाबले ज्यादा संख्यां में क्वेरीज कर सकेंगे। इसके अलावा यह टूल अब ज्यादा इमेज जेनरेट कर सकता है साथ ही, पेड वर्जन की तरह इसका रिस्पॉन्स टाइम भी ज्यादा होगा।

ChatGPT Go कंपनी के लेटेस्ट GPT-5 मॉडल पर काम करता है, जिसमें डेली मैसेज की संख्यां ज्यादा है। साथ ही, यह बड़ी मेमोरी, फास्ट रिस्पॉन्स टाइम और इमेज जेनरेशन को सपोर्ट करता है। इस टूल पर अपलोड की गई तस्वीरों और डॉक्यूमेंट या फिर अन्य फाइल फॉर्मेट में कन्वर्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

24GB रैम, 7500mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन हुआ लॉन्च, Samsung, OnePlus, iQOO के उड़े होश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement