Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1 टन और 1.5 टन AC में कितना अंतर होता है? 99% लोग खरीदारी में करते हैं बड़ी गलती

1 टन और 1.5 टन AC में कितना अंतर होता है? 99% लोग खरीदारी में करते हैं बड़ी गलती

अगर आप इस गर्मी एक नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अक्सर लोग सही जानकारी न होने की वजह से गलत एसी खरीद लेते हैं और फिर पूरे सीजन परेशान रहते हैं। आइए आपको बताते हैं कि 1 टन और 1.5 टन एसी में क्या अंतर होता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 12, 2025 18:59 IST, Updated : Mar 12, 2025 18:59 IST
1 ton AC, 1.5 Ton AC, Best AC, Best AC To Buy, 1 ton ac vs 1.5 ton ac, ac 1 ton vs 1.5 ton, 1 ton an
Image Source : फाइल फोटो सही जानकारी न होने की वजह से कई बार लोग गलत एसी खरीद लेते हैं।

गर्मियों का मौसम आने वाला है। गर्मी आते ही एयर कंडीशन का ख्याल सबसे पहले आता है। चिलचिलाती गर्मी में बिना एसी के रहने के ख्याल से ही पसीने छूटने लगते हैं। एयर कंडीशनर गर्मी के लिए एक प्रमुख होम अप्लायंसेस बन चुका है। अगर आप इस गर्मी एक नया एसी खरीदने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको एसी से जुड़ी ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप अपने घर लिए एक सही एसी चुन सकते हैं। 

एसी खरीदते समय जिस बात की चर्चा सबसे ज्यादा होती है वह  है कि कितने टन का एसी लिया जाए। सही जानकारी न होने की वजह से कई बार लोग कम या फिर ज्यादा कैपेसिटी वाला एसी खरीद लाते हैं। फिर कम कूलिंग होना, ज्यादा बिल आने जैसी समस्याओं का सामने करने लगते हैं। ज्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं होता कि आखिर 1 टन वाले एसी और 1.5 टन वाले एसी में कितना अंतर होता  है।

अगर आप चाहते हैं कि गर्मी में आपका एयर कंडीशन सही से रूम को ठंडा करे तो आपको 1 टन और 1.5 टन कैपेसिटी के अंतर को सही से समझना जरूरी है। अगर आप रूम के हिसाब से कम कैपेसिटी वाला एयर कंडीशनर लाते हैं तो एसी चलाने के बाद भी आपको गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। 

1 टन और 1.5 टन एसी में क्या अंतर है?

1 Ton AC की खास बातें: 1 टन एसी की कूलिंग कैपेसिटी लगभग 12,000 BTU होती है जिसकी वजह से ये काफी एनर्जी एफिशिएंसी होती है। इसके अलावा एक टन एसी साइज में छोटे होते हैं जिसकी वजह से इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता  है। अगर आप 120 वर्ग फीट जैसे छोटे कमरे या फिर ड्राइंग रूम के लिए एसी खरीदना चाह रहे हैं तो 1 टन एसी पर्याप्त होगा। 1 टन के एयर कंडीशनर में बिजली की खपत कम होती है जिससे बिजली का बिल भी इसमें कम ही आता है।

1.5 टन एसी की खास बातें- 1.5 टन एसी की कूलिंग कैपेसिटी 18,000 BTU प्रति घंटे होती है। ये साइज में 1 टन की तुलना में काफी बड़े होते हैं जिससे ये आसानी से 150 वर्ग फिट से लेकर 200 वर्ग फिट तक के कमरे को तुरंत ठंडा कर सकते हैं। 1.5 टन में बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इनवर्टर तकनीक वाले एसी बिजली की खपत को कम कर देते हैं।

AC खरीदते समय इस बात का रखें ध्यान

अगर आप इस गर्मी एक नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हर एक एसी चाहे वह एक टन का हो, डेढ़ टन का हो या फिर 2 टन का हो सभी में स्टार रेटिंग दी जाती है। आप जितनी कम रेटिंग का एसी खरीदेंगे बिजली की खपत उतनी अधिक होगी। एसी जितनी ज्यादा रेटिंग का होगा बिजली का बिल उतना कम आएगा। अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशन खरीदते हैं तो एसी बिजली की खपत बहुत कम करेगा।

यह भी पढ़ें- Starlink से कैसे हमारे घर तक पहुंचेगा इंटरनेट, जानें कितनी होगी डेटा स्पीड?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement