Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स में आए भारतीय यूजर्स के लिए रिडीम कोड्स

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स में आए भारतीय यूजर्स के लिए रिडीम कोड्स

Garena Free Fire MAX में भारतीय सर्वर के लिए जारी रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स फ्री में कई इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं। ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 10, 2025 02:08 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 02:08 pm IST
Free Fire max redeem codes- India TV Hindi
Image Source : FILE फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: गरेना के बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट रिडीम कोड्स आपको फ्री में कई रिवॉर्ड दिला सकते हैं। गेम डेवलपर्स अपने गेमर्स को फ्री फायर मैक्स गेम में बनाए रखने के लिए इस तरह के कोड्स जारी करते हैं। हालांकि, ये रिडीम कोड सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इन रिडीम कोड को डेवी बेसिस पर केवल 500 गेमर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में इन कोड्स को रिडीम करते समय गेमर्स को Error मैसेज भी प्राप्त हो सकता है।

Garena के बैटल रॉयल गेम के लिए जारी हुए आज के रिडीम कोड्स कई तरह के इन-गेम रिवॉर्ड्स दिला सकते हैं। ये रिडीम कोड्स खास तौर पर भारतीय सर्वर के लिए वैलिड हैं। गरेना का बैटल रॉयल गेम Free Fire भारत में बैन है, लेकिन इसका मैक्स वर्जन भारत में खेलने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। वहीं, कंपनी इस गेम को भारत में फ्री फायर इंडिया के नाम से दोबारा लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।

Code 1: FF10HXQBBH2J

Code 2: FF101TSNJX6E
Code 3: FF11DAKX4WHV
Code 4: FFAC2YXE6RF2
Code 5: FFPLOJEUFHSI
Code 6: FFPLWIEDUSNH
Code 7: FFPLWERNSHLT [FFPL]
Code 8: FFPLWHSYDQQM
Code 9: FFPLPQLAMXNS

कैसे रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)?

फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।
इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy A56 पर 35% का बड़ा डिस्काउंट, सैमसंग का लेटेस्ट 5G फोन सस्ते में लाएं घर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement