Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. NxtQuantum OS के साथ आ रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन, Madhav Sheth ने X पर किया टीज

NxtQuantum OS के साथ आ रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन, Madhav Sheth ने X पर किया टीज

इस साल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। Honor India के सीईओ माधव सेठ भी कई सारे अपकमिंग स्मार्टफोन्स पर काम कर रहे हैं। अब माधव सेठ ने भारतीय बाजार में आने वाले नए स्मार्टफोन को लेकर X पर जानकारी दी है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 12, 2025 23:41 IST, Updated : May 12, 2025 23:41 IST
NxtQuantum OS, NxtQuantum OS Phone, Madhav Sheth, Alcatel, Alcatel V3 Ultra
Image Source : फाइल फोटो भारतीय बाजार में आने वाला है धमाकेदार स्मार्टफोन।

2025 का साल भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी खास रहने वाला है। बीते 4 महीने में कई सारे ब्रैंड्स अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर चुके हैं जबकि कई फोन्स बाजार में दस्तक देने वाले हैं। आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में आपको कुछ नए स्मार्टफोन्स भी देखने को मिल सकते हैं। इस बीच  Honor India के सीईओ माधव सेठ अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक बाद एक नए खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में उनकी तरफ से Alcatel के साथ मिलक नए फोन लाने की बात कही गई थी, अब उन्होंने एक नए फोन को लेकर टीज किया है। 

माधव सेठ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से पोस्ट करके भारतीज बाजार में आने वाले नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। बाजार में दस्तक देने वाला अपकमिंग फोन Nxt Quantum OS के साथ आएगा। माधव सेठ के पोस्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन खरीदारी के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। 

प्राइवेसी फीचर्स से लैस होगा फोन

NxtQuantum OS के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन प्राइवेसी फोकस स्मार्टफोन होगा। इस ओएस की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि इसमें डेटा प्रोटेक्शन के लिए मोबाइल यूजर्स को कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट ने डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि स्मार्टफोन को किस नाम से लॉन्च किया जाएगा। 

माधव सेठ के मुताबिक अकमिंग स्मार्टफोन पूरी तरह से भारत में बनेगा और इसके बाद इसे दूसरी जगहों पर एक्सपोर्ट किया जाएगा। माधव सेठ ने अपने पोस्ट में इसके लिए एक 'इंडिया से इंडिया के लिए' टैगलाइन दी गई है। आपको बता दें माधव सेठ अल्काटेल के साथ मिलकर भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। Alcatel की तरफ से आने वाले फोन का नाम Alcatel V3 Ultra होगा। यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगा।

यह भी पढ़ें- Flipkart में शुरू हुई Big Bachat Days Sale, 25 हजार से कम में खरीदें iPhone 15

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement