Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. HONOR 200 5G सीरीज भारत में लॉन्च, 50MP पोर्ट्रेट कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग से है लैस

HONOR 200 5G सीरीज भारत में लॉन्च, 50MP पोर्ट्रेट कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग से है लैस

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने पिछले कुछ सालों में कई सारे दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में एक नई सीरीज को पेश कर दिया है। ऑनर ने HONOR 200 5G सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। सीरीज के दोनों ही फोन्स में दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 19, 2024 13:27 IST, Updated : Jul 19, 2024 13:27 IST
honor 200 pro 5g, honor 200 5g, honor 200 pro 5g price, honor 200 5g price, honor 200 pro 5g specifi- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ऑनर ने भारतीय बाजार में लॉन्च की नई स्मार्टफोन सीरीज।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी एक बार फिर से भारतीय बाजार में वापसी की कोशिश में लगी हुई है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में इंडियन मार्केट में कई सारे दमदार स्मार्टफोन्स को पेश किया है। अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए भारत में एक और नई सीरीज लॉन्च कर दी है। ऑनर की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Honor 200 5G है। 

ऑनर ने अपनी लेटेस्ट Honor 200 5G सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को पेश किया है जिसमें HONOR 200 Pro 5G और HONOR 200 5G शामिल हैं। इस सीरीज के दोनों ही फोन्स में कंपनी ने सेकंड जनरेशन 5200mAh की बड़ी बैटरी दी है। आइए आपको नए फोन्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

HONOR 200 5G- वेरिएंट और कीमत

ऑनर की नई सीरीज के अगर सबसे बेस वेरिएंट HONOR 200 5G की बात करें तो इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। इसका अपर वेरिएंट 12GB+512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 20 जुलाई से शुरू होगी। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद पाएंगे। बेस मॉडल को कंपनी ने Moonlight White और Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। 

सीरीज के अपर वेरिएंट HONOR 200 Pro 5G को भी कंपनी ने दो ऑप्शन के साथ उतारा है। इसको कंपनी ने  12GB+512GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस फोन की कीमत 57,999 रुपये है। आप इसे 20 जुलाई से अमेजन से खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Ocean Cyan और Black के साथ उतारा गया है। 

प्रो मॉडल को आप अमेजन की प्राइम डे सेल के दौरान 8 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने र आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। 

HONOR 200 Pro Specifications

  1. HONOR 200 Pro 5G में 6.78 इंच की 1.5K OLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है।
  2. डिस्प्ले में 2700 × 1224 पिक्सल का रेजोल्यूशन , 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  3. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Adreno 735 GPU के साथ Snapdragon 8s Gen 3 4nm वाला चिपसेट दिया गया है। 
  4. HONOR 200 Pro 5G में 12GB की रैम RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है।
  5. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है।
  6. रियर में 50+12+50 मेगापिक्सल का दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। 

HONOR 200 5G Specifications

  1. HONOR 200 5G में कंपनी ने 6.7 इंच की 1.5K OLED कर्व्ड डिस्प्ले दी है।
  2. इसके डिस्प्ले में 2664×1200 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 
  3. इसमें ऑक्टा कोर Adreno 720 GPU के साथ Snapdragon 7 Gen 3 वाला दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
  4. इसमें आपको  8GB और 12GB के दो वेरिएंट मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें 256GB और 512GB स्टोरेज के दो ऑप्शन मिलते हैं। 
  5. HONOR 200 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें- 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Nothing Phone 2a Plus, सामने आया फर्स्ट लुक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement