Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Nothing Phone 2a Plus, सामने आया फर्स्ट लुक

31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Nothing Phone 2a Plus, सामने आया फर्स्ट लुक

अगर आप Nothing के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में CMF Phone 1 को लॉन्च किया था, अब कंपनी अपने करोड़ों फैंस के लिए Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च करने जा रही है। भारत में यह स्मार्टफोन 31 जुलाई को लॉन्च होगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 19, 2024 12:34 IST, Updated : Jul 19, 2024 12:34 IST
Nothing Phone 2a Plus, Nothing Phone 2a Plus Launch,  Phone 2a Plus Launch date, Tech news, SMartpho- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो नथिंग भारत में लॉन्च करने जा रहा है नया स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी नथिंग की तरफ से हाल ही में CMF Phone 1 को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी एक और बड़ी खुशखबरी लेकर आ गई है। कंपनी अब मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च करने जा रही है। अगर आपको नथिंग के स्मार्टफोन पसंद हैं तो आपके लिए गुड न्यूज यह है कि कंपनी ने इसकी इंडिया लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। 

नथिंग अपने दूसरे स्मार्टफोन्स की ही तरह Nothing Phone 2a Plus को ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश कर सकती है। Nothing India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया। Nothing Phone 2a Plus को कंपनी भारत में 31 जुलाई को पेश करेगी। 

नथिंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फोन को लेकर एक टीजर पोस्टर भी रिवील किया है। कंपनी ने अभी इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। लॉन्च से पहले Phone 2a Plus कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी स्पॉट हो चुका है। 

आपको बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया हैंडल्स से Pokémon Mega Aerodactyl की पिक्चर को रिलीज किया गया था। आपको ध्यान दिला दें कि Nothing  ने बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने से पहले भी ऐसी ही एक पिक्चर शेयर की थी। इस पोस्ट के साथ ही कंपनी ने एक और पोस्ट किया जिसमें Plus+ का आइकन बना था। 

टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक Nothing Phone 2a Plus को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स और TDRA पर स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसी साल Phone 2a को लॉन्च किया था जिसमें तीन वेरिएंट मिलते हैं। इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसका तीसरा वेरिएंट 12GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL का नेटवर्क आपके शहर और क्षेत्र में है या नहीं? पोर्ट करने से पहले इस तरह से करें चेक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement