Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ChatGPT से शख्स बना मालामाल, 3 महीने में कमा डाले 28 लाख रुपये से ज्यादा, आप भी कर सकते हैं ये काम

ChatGPT से शख्स बना मालामाल, 3 महीने में कमा डाले 28 लाख रुपये से ज्यादा, आप भी कर सकते हैं ये काम

Open AI ChatGPT पिछले कुछ महीनों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी इंटेलीजेंस को लोग अलग अलग तरह से उपयोग कर रहे हैं। इस बीच एक शख्स ने इस AI टूल का फायदा उठाते हुए सिर्फ 3 महीने में 28 लाख से ज्यादा रुपये कमा लिए। शख्स ने कहा कि इसमें बहुत अधिक स्कोप है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 02, 2023 03:41 pm IST, Updated : Apr 02, 2023 03:41 pm IST
chat gpt course free download, chatbot course free, How To teach ChatGPT, How to Learn ChatGPT- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो शख्स ने चैटजीपीटी की ताकत का फायदा उठाया और उससे लाखो रुपये कमा डाले।

Earning with ChatGPT: Open AI द्वारा बनाया गया ChatGPT पिछले कुछ महीनों से चर्चा में बना हुआ है। हर कोई इसकी इंटेलीजेंस पावर देखकर हैरान है। इसी को देखते हुए कई लोग इसे इस्तेमाल करना सीख रहे हैं और इससे मनचाहे सवाल पूछ रहे हैं। आपने भी चैटजीपीट का नाम जरूर सुना होगा, समझा भी होगा लेकिन क्या आपने कभी इस AI टूल से कमाई के बारे में सोचा है। एक शख्स ने इससे इसे कमाई का जरिया बनाया और उसने कुछ ही दिनों में जितने पैसे कमाए उसे सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा। 

जहां दुनियाभर लोग अपने काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए ChatGPT का उपयोग कर रहे हैं वहीं एक शख्स ने इसकी बढ़ती चर्चा के बीच इसे अपनी कमाई का जरिया ही बना लिया। Lance Junck नाम के एक शख्स ने लोगों को इसकी जानकारी देकर लाखों रुपये की कमाई कर ली।

शख्स को ऐसे आया कमाई करने का आइडिया

दरअसल बहुत से लोग हैं जिन्हें ChatGPT का इस्तेमाल करना है लेकिन वे जानते नहीं कि इसे कैसे यूज में लाया जाए। Lance Junck ने इस बात पर गौर किया और वे ऑनलाइन लोगों को CahtGPT के बारे में जानकारी देने लगे। Lance Junck इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स भी लॉन्च कर दिया है। ये कोर्स Udemy पर अवेलबल है। इस कोर्स में लोगों को ChatGPT के बारे में डिटेल्स से जानकारी दी जाती है और उन्हें इसको यूज करने के लिए ट्रेंड भी किया जाता है।

Lance Junck के कोर्स ChatGPT Masterclass: A Complete ChatGPT Guide for Beginners को सीखने के लिए उन्हें सिर्फ 3 महीने में करीब 15000 स्टूडेंट्स मिल गए। रिपोर्ट की मानें तो  सीखने के वाले करीब 15000 स्टूडेंट सिर्फ 3 महीनों में ही मिल गए। एक रिपोर्ट की माने तो Lance Junck  ने अपने ऑनलाइन कोर्स से 3 महीने में 34,913 डॉलर (लगभग 28.6 लाख रुपये) की कमाई की है। 

Lance Junck ने कहा कि ChatGPT टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बहुत बड़ा कदम है, इसमें अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इसकी इंटेलीजेंस पावर ने उनका ध्यान कोर्स की तरफ खीचा। वे चाहते थे कि यह AI टूल सबकी पहुंच तक हो और मौका देखते हुए उन्होंने इसे सिखाने के लिए कोर्स लॉन्च किया। Lance Junck ने कहा कि इसमें बहुत स्कोप है।

ये है ChatGPT सिखाने वाला कोर्स

आपको बता दें कि Lance Junck  का ChatGPT Masterclass: A Complete ChatGPT Guide for Beginners कोर्स 7 घंटे का कोर्स है। इस कोर्स की कीमत 20 डॉलर है और इसमें कुल 50 क्लासेस हैं। कोर्स के लेक्चर को तैयार करने में Lance Junck को करीब 3 सप्ताह का समय लगा है। कोर्स की शुरुआत में स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि ChatGPT में प्रॉम्प्ट कैसे लिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Vivo Y11 Launch: वीवो ने चुपके से 6GB रैम के साथ लॉन्च किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement