Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Netflix यूज करने वालों के लिए बुरी खबर, ये यूजर्स अब नहीं देख पाएंगे ऑफलाइन कंटेंट

Netflix यूज करने वालों के लिए बुरी खबर, ये यूजर्स अब नहीं देख पाएंगे ऑफलाइन कंटेंट

अगर आप अपने फोन या फिर लैपटॉप में नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। नेटफ्लिक्स जल्द ही अपने कुछ यूजर्स के लिए एक काम की सर्विस बंद करने जा रही है। नेटफ्लिक्स जल्द ही ऑफलाइन मोड में डाउलोड हुए कंटेंट को स्ट्रीम करने की सुविधा बंद कर सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 29, 2024 17:48 IST, Updated : May 29, 2024 17:48 IST
Netflix, offline download, Netflix App, Netflix app,Netflix app for Windows,Netflix- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो नेटफ्लिक्स बंद करने जा रहा है जरूरी सर्विस।

ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए नेटफ्लिक्स एक पॉपुलर ऐप्लिकेशन है। नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को कई तरह की शानदार सर्विस देता है। नेटफ्लिक्स अपने ग्राहकों को कई तरह की शानदार सुविधाएं देता है। आप इस प्लेटफॉर्म में बॉलीवुड फिल्मों से लेकर हॉलीवुड और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप भी नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। नेटफ्लिक्स जल्द ही अपनी एक सर्विस को बंद कर सकता है।

आपको बता दें नेटफ्लिक अपने ग्राहकों को ऑफलाइन मोड में भी वीडियो स्ट्रीमिंग करने की सुविधा देता है। आप ऑफलाइन मोड में किसी वीडियो को तभी स्ट्रीम कर सकते हैं जब आपने उसे डाउनलोड किया हो। अब ऐसी खबर है कि कुछ लोगों के लिए ऑफलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा बंद हो सकती है। 

आपको बता दें कि लगातार कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ऑफलाइन स्ट्रीमिंग की सुविधा बंद हो सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही विंडोज के लिए ऑफलाइन डाउनलोड सर्विस को बंद कर सकती है। 

यूजर्स को मिल रहे हैं अलर्ट

दरअसल नेटफ्लिक्स विंडोज ऐप को यूज करने वाले कुछ यूजर्स की तरफ से सोशल मीडिया में यह शेयर किया गया है कि उन्हें विंडोज ऐप पर एक अलर्ट मिल रहा है। एक्स प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वाले Artem Russakovaskii यूजर ने लिखा विंडोज ऐप पर एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। यूजर्स को आने वाले टाइम में डाउलोड्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा। 

अगर नेटफ्लिक्स विंडोज पर कंटेंट डाउनलोड की सुविधा को बंद करता है तो इससे उन यूजर्स को ज्यादा परेशानी हो सकती है जो ट्रैवल करते समय नेटफ्लिक्स पर मूवीज और वेबसीरीज देखते हैं। फिलहाल अभी इसको लेकरी सिर्फ लीक्स ही आ रही हैं। कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें- HONOR 200 सीरीज का इंडिया लॉन्च हुआ कंफर्म, 50 मेगापिक्सल का मिलेगा सेल्फी कैमरा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement