Monday, April 29, 2024
Advertisement

Aadhar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, 14 दिसंबर से पहले करा ले ये जरूरी काम

अगर आपके पास आधार कार्ड है और इसे बनवाए हुए 10 साल से ज्यादा हो गये हैं या फिर आपने 10 साल पहले इसे अपडेट कराया था तो आपके लिए बेहद काम की खबर है। UIDAI ने कहा कि जिनका आधार 10 साल से ज्यादा पुराना है तो उसे तुरंत अपडेट करा लें। 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट किया जाएगा।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: December 01, 2023 13:54 IST
Update aadhar card online, aadhaar update status, download aadhar card, aadhaar login- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट।

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को लेकर एक बेहद जरूरी सूचना दी गई है जो आपके काम की हो सकती है। अगर आपने 10 साल पहले आधार कार्ड को बनवाया है तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है। UIDAI के मुताबिक जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है उन्हें अनिवार्य रूप से इसे अपडेट करा लेना चाहिए। इसके लिए UIDAI 14 दिसंबर तक का समय तय किया गया है। 

UIADI 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करेगा। अगर आप 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड को अपडेट करते हैं तो आपको इसका चार्ज देना होगा। अगर आप इस तय सीमा के बाद आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। अगर आप एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना चाहते तो अभी तुरंत अपने आधार कार्ड को अपडेट कर लें। 

अपडेट में देना होगा डेमोग्राफिक डेटा

आप आधार सेंटर पर जाकर या फिर खुद से आनलाइन आधार को अपडेट करा सकते हैं। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डेटा, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जैसे जरूरी जानकारी देनी होगी। आपको बता दें कि आप आधार की कई सारी डेमोग्राफिक डेटा को खुद से आनलाइन अपडेट कर सकते हैं लेकिन कई ऐसी चीजे भी हैं जिनके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा। जैसे Iris या फिर बायोमैट्रिक डेटा को अपडेट करना। 

इस तरह से आधार को करें अपडेट

 

  1. मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in  पर जाएं। 
  2. अब आपको अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटी सेंड किया जाएगा। 
  4. अब आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  5. अब आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। 
  6. सभी प्रूफ अपलोड करने के बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। 
  7. अब आपको एक रिक्वेस्ट नंबर दे दिया जाएगा इससे आप अपडेट का स्टेटस चेक कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Deepfake पर सख्त हुआ Youtube, अब क्रिएटर्स को देनी होगी AI कंटेंट की जानकारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement