Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. कौन हैं सबसे अमीर उम्मीदवार विश्वेश्वर रेड्डी? दर्ज की बड़ी जीत, सीएम रेड्डी ने बीजेपी को लेकर कही ये बात

कौन हैं सबसे अमीर उम्मीदवार विश्वेश्वर रेड्डी? दर्ज की बड़ी जीत, सीएम रेड्डी ने बीजेपी को लेकर कही ये बात

सीएम रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने मल्काजगिरि लोकसभा सीट खो दी है, जिसका पहले वह प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन सिकंदराबाद छावनी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में पार्टी ने जीत हासिल की, जो मल्काजगिरि संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 05, 2024 23:30 IST, Updated : Jun 05, 2024 23:33 IST
विश्वेश्वर रेड्डी - India TV Hindi
Image Source : X@KVISHREDDY विश्वेश्वर रेड्डी

हैदराबादः तेलंगाना में सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने चेवेल्ला सीट 1.72 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीती है। विश्वेश्वर रेड्डी को 8,09,882 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जी रंजीत रेड्डी को 6,36,985 वोट मिले। 

कौन हैं सबसे अमीर उम्मीदवार विश्वेश्वर रेड्डी?

पेशे से इंजीनियर विश्वेश्वर रेड्डी ने अपना राजनीतिक जीवन बीआरएस (पहले टीआरएस) से शुरू किया था और चेवेल्ला से सांसद बने थे। उन्होंने पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए और 2019 के आम चुनावों में असफल रहे। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और अमेरिका में एमएस की पढ़ाई की।

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के निदेशक हैं

के.विश्वेश्वर रेड्डी ने 4568 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति की घोषणा की थी। उनके द्वारा निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हलफनामे से यह जानकारी सामने आई। रेड्डी के पास अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 17.77 लाख शेयर हैं, जिनकी कीमत 6170 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 973.22 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी संगीता रेड्डी के पास 1500 85 करोड़ रुपये के 24.32 लाख शेयर हैं। संगीता रेड्डी अपने पिता डॉ.सी.प्रताप रेड्डी द्वारा स्थापित अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं। 

  सीएम रेड्डी को बुरा तरह हराया था

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हैदराबाद, पांच जून (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कहा कि देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में 'मोदी की गारंटी' को खारिज कर दिया है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न केवल इस्तीफा दे देना चाहिए बल्कि अगले कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद स्वीकार भी नहीं करना चाहिए। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का प्रचार अभियान 'मोदी की गारंटी' के इर्द-गिर्द केंद्रित था। उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकसभा सीटों की संख्या 2019 में 303 थीं जो घटकर अब 240 हो गई है। रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, ''इसका मतलब है कि देश के लोगों ने मोदी की गारंटी को खारिज कर दिया।'' उन्होंने दावा किया कि जहां भाजपा और राजग को 42.9 फीसदी वोट मिले।

बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) को 41.1 फीसदी वोट मिले, जो लगभग बराबर हैं। रेवंत रेड्डी ने कहा ''भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम पर चुनाव लड़ा। लोगों ने मोदी की गारंटी को खारिज कर दिया है। मोदी की गारंटी की वारंटी समाप्त हो गई है। देश के लोगों ने मोदी जी को खारिज कर दिया है। नरेन्द्र मोदी जी को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए और उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री पद नहीं लेना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में हार गई, जहां अयोध्या स्थित है। उन्होंने दावा किया कि भगवान राम के नाम पर वोट मांगने के लिए भगवान ने भाजपा को सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से आठ पर जीत हासिल की जो सकारात्मक है लेकिन उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement