शामलीः कांवड यात्रा के मद्देनज़र शामली में मीट बेचने पर बैन लगा दिया गया है। नगर पालिका परिषद की तरफ से मीट बेचने वाले और नॉनवेज होटल चलाने वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अनुसार, 10 जुलाई से 25 जुलाई तक शहर में सभी दुकानें और होटल बंद रहेंगे। आदेश को न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।
नोटिस में कही गई है ये बातें
मीट बेचने वाले दुकानदारों और होटल संचालको को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि, 'कांवड यात्रा प्रारम्भ होने वाली है। जिसमें हजारो शिवभक्त हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर मन्दिरों में जल चढाते हैं। आपको नोटिस द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.07:2025 से 25.07.2025 तक किसी प्रकार की मीट की दुकान, अण्डा ठेली, मीट ठेली आदि को सड़को पर बिक्री नहीं की जायेगी। उक्त तिथि में आप अपनी मीट की दुकान पूर्ण रूप से बन्द रखेंगे।
कावड़ यात्रा के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति सडकों पर अण्डा, मीट आदि बेचता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इससे होने वाली हानि के आप स्वयं जिम्मेझर होंगे।
कांवड़ यात्रा के लिए चार जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर 19 अपर पुलिस अधीक्षक, 54 क्षेत्राधिकारी, 265 निरीक्षक, 1823 उपनिरीक्षक, 2574 मुख्य आरक्षी, 2860 आरक्षी और 1166 महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था के लिए 12 निरीक्षक, 117 उपनिरीक्षक, 175 मुख्य आरक्षी एवं 394 आरक्षी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 20 और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की पांच कंपनियां भी लगाई जाएंगी।