Sunday, December 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, ड्राइवर और 3 सुरक्षाकर्मी घायल

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, ड्राइवर और 3 सुरक्षाकर्मी घायल

संत कबीर नगर के कांटी चौकी के पास कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 30, 2024 23:42 IST, Updated : Nov 30, 2024 23:57 IST
मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब मंत्री शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे थे।

बाल-बाल पर बचे मंत्री नंदी

काफिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा तो मंत्री नंदी जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे, वह मात्र कुछ सेकंड के अंतर से आगे निकल गई और ठीक पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, मंत्री सुरक्षित हैं। वह हादसा में बाल-बाल बच गए। 

हादसे में सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए और बोलेरो के चालक नीरज को भी चोट आई। मंत्री नन्दी तत्काल घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बिठाकर जनपद बस्ती स्थित श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। 

घायलों से मिले मंत्री नंद गोपाल नंदी

Image Source : INDIA TV
घायलों से मिले मंत्री नंद गोपाल नंदी

घायलों को लेकर लखनऊ रवाना हुए मंत्री

घटना में सीआरपीएफ दो जवानों के सर में और एक जवान के हाथ में चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी अस्पताल पहुंचे। बस्ती के श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल सीआरपीएफ जवानों और ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कराने के बाद मंत्री नंदी घायल जवानों को लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए। हादसे की जो तस्वीरे सामने आई है उसके अनुसार, हादसा काफी तेज था। हादसे के दौरान गाड़ी के अगले हिस्से की कांच टूट गए हैं। वहीं इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं लगई गई है। 

इससे पहले जुलाई में नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर हुए एक्सीडेंट में मंत्री के बेटे और बहू बाल-बाल बच गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement