Sunday, April 28, 2024
Advertisement

ऑनलाइन धर्मांतरण कराने वाले शाहनवाज का निकला पाकिस्तान कनेक्शन, पुलिस ने रिकवर की चैट

वह पाकिस्तान कुछ लोगों से इंस्टाग्राम पर बातचीत करता थाI जांच के दौरान चार पाकिस्तानी लड़कों की पहचान की गई है जो शाहनवाज से जुड़े थेI

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Avinash Rai Updated on: June 26, 2023 16:18 IST
Pakistan connection of Shahnawaz who converted people online in Ghaziabad police recovered chat- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO गाजियाबाद पुलिस प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद ऑनलाइन धर्मांतरण मामले के आरोपी बद्दो उर्फ शाहनवाज की आज पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उसे जेल में भेज दिया गया है। शाहनवाज 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर था। इस अवधि में पुलिस के अधिकारियों के साथ एटीएस और आईबी ने भी शाहनवाज से पूछताछ की हैI पुलिस की जांच के दौरान शहनवाज ने कई बड़े खुलासे किए हैंI पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहनवाज दो साल से लगातार पाकिस्तान से जुड़ा थाI वह पाकिस्तान कुछ लोगों से इंस्टाग्राम पर बातचीत करता थाI जांच के दौरान चार पाकिस्तानी लड़कों की पहचान की गई है जो शाहनवाज से जुड़े थेI

ऑनलाइन चैट कर कराता था धर्मांतरण

  
जानकारी के मुताबिक शाहनवाज पिछले 2 साल से धर्मांतरण के लिए नाबालिक बच्चों को टारगेट करके उन्हें मोटिवेट करता था, जिसमें 4 बच्चों को धर्मांतरण कराने में उसे सफलता भी मिल चुकी हैI पुलिस सूत्रों की माने तो फिलहाल शहनवाज 15 बच्चों को टारगेट किए हुए था, जिनसे वह लगातार चैट करता था और ऑडियो और  वीडियो कॉल पर भी बातचीत करके उन्हें धर्मांतरण के लिए मोटिवेट कर रहा थाI पाकिस्तान की इंस्टाग्राम आईडी पर चैट से मिली जानकारी के मुताबिक शाहनवाज हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों में बातचीत करता थाI यही नहीं टारगेट किए गए बच्चों से शुरुआती बातचीत में कभी भी शाहनवाज खुद को मुस्लिम नहीं बताता थाI  

पुलिस ने रिकवर किया 10 हजार पन्नों का चैट

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के जिस बच्चे को टारगेट करके ऑनलाइन धर्मांतरण कराया गया है, उस बच्चे से बातचीत के दौरान शुरुआत में शाहनवाज ने खउद को क्रिश्चियन बताया थाI उसने यह भी कहा था कि मुस्लिम धर्म के लोगों ने उसे बहुत सारी मदद की थी, जिसके बाद वह खुद क्रिश्चियन से मुस्लिम बन गयाI इसी तरह अलग-अलग टारगेट को अपना अलग-अलग धर्म बताता था, जबकि वह असल में मुस्लिम ही हैI पुलिस ने इस मामले में 10 हजार पेज की चैट को रिकवर किया हैI इस चैट की छानबीन में बहुत सारी आपत्तिजनक बातचीत सामने आई हैं, जो शाहनवाज ने हिंदू धर्म के खिलाफ किया हैI शाहनवाज ने 200 लोगों से व्यक्तिगत चैट किया है, जबकि छह अलग-अलग ग्रुप्स में भी चैट करता था,  जिसे पुलिस ने रिकवर कर लिया हैI इसमें तीन ग्रुप्स पाकिस्तानी हैंI

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement