Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिर्जापुर में कई थानों के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर, एसपी ने इस वजह से किया भारी फेरबदल

मिर्जापुर में कई थानों के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर, एसपी ने इस वजह से किया भारी फेरबदल

मिर्जापुर जिले में दलाली और भ्रष्टाचार की घटना को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जनपद के विभिन्न थानों पर सालों से जमे कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र को बदल दिया है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Mangal Yadav Published : Jul 27, 2024 21:36 IST, Updated : Jul 27, 2024 21:41 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

मिर्जापुर:मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले के विभिन्न थानों में सालों से तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 29 कांस्टेबल और  हेड कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र को बदला गया है।  दरअसल दो दिनों पहले बलिया में वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्णा ने सादे कपड़ों में रेकी कर छापेमारी कर तीन पुलिसकर्मी सहित 18 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया था। जो प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल बनाकर वाहनों से अवैध वसूली कराते थे।

कई सालों से एक ही थाने में जमे थे कांस्टेबल

पूरे मामले में कार्यवाई करते हुए कई थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया था। मिर्जापुर जनपद में ऐसी घटना को रोकने के लिए मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जनपद के विभिन्न थानों पर सालों से जमे कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र को बदल दिया है। 

बलिया में कई पुलिसकर्मियों पर गिरी थी गाज

बता दें कि बिहार-बलिया बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी हाल में ही बलिया में बड़ी कार्रवाई हुई है। एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया था। तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही एवं चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित तीन उपनिरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी और एक आरक्षी चालक को निलंबित किया गया है। 

बलिया एसपी देव रंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी का ट्रांसफर कर उनको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। इसके साथ ही सीओ सदर शुभ शुचित को निलंबित कर दिया गया है। नरही थानाध्यक्ष और कोरंटाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ उनकी संपत्ति के संबंध में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement