Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: बागपत में 'मौत की शर्त', 500 रुपये के लिए उफनती यमुना में कूदा युवक, देखें खौफनाक वीडियो

VIDEO: बागपत में 'मौत की शर्त', 500 रुपये के लिए उफनती यमुना में कूदा युवक, देखें खौफनाक वीडियो

यूपी के बागपत जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। एक युवक ने मात्र 500 रुपये के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और उफनाती यमुना में कूद पड़ा। वह अबतक लापता है, शव भी बरामद नहीं हुआ है। देखें वीडियो

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Sep 03, 2025 10:20 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 10:20 pm IST
500 रुपये के लिए उफनती नदी में कूदा युवक- India TV Hindi
Image Source : REPORTER 500 रुपये के लिए उफनती नदी में कूदा युवक

यूपी: बागपत जिले के निवाड़ा गांव के युवक जुनैद ने ₹500 की मामूली शर्त में अपनी जान जोखिम में डाल दी और मौत की छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार, जुनैद अपने दोस्तों के साथ घूमते हुए यमुना नदी के किनारे पहुंचा था। दोस्तों ने उससे शर्त लगाई कि वह तेज बह रही यमुना नदी में कूद कर दिखाए और इसके लिए 500 रुपये मिलेंगे। दोस्तों से 500 रुपये की शर्त जीतने के लिए जुनैद ने बिना कुछ सोचे समझे नदी में छलांग लगा दी, लेकिन कूदते ही नदी की तेज धारा उसे अपने साथ बहा ले गई और वह कुछ ही सेकंड में नदी में लापता हो गया। इस घटना को उसके दोस्तों ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

देखें वीडियो

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह जुनैद नदी में कूदने के बाद पानी के तेज बहाव में तैरकर निकलने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है। फिर अचानक सबकी आंखों से ओझल हो जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही बागपत पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाश अभियान शुरू कराया। लगातार हो रही बारिश और हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुनों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे तलाशी में दिक्कत आ रही है, और अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

दोस्तों  पर केस दर्ज करने की तैयारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को हल्के में नहीं लिया जाएगा। शर्त लगाने और वीडियो बनाने वाले दोस्तों पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है और किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने पूरे गांव और आसपास क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यमुना किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाए और नदी के पास लोगों की निगरानी के लिए चौकसी बढ़ाई जाए।

(बागपत से पारस जैन की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement